• breaking
  • Mobile
  • वीवो V23 5G फोन लॉन्च: सूरज की रोशनी से कलर बदलने वाला पहला फोन, 30 मिनट में 68% चार्ज होगी बैटरी; कीमत रुपए से शुरू

वीवो V23 5G फोन लॉन्च: सूरज की रोशनी से कलर बदलने वाला पहला फोन, 30 मिनट में 68% चार्ज होगी बैटरी; कीमत रुपए से शुरू

3 years ago
177

नई दिल्ली, 05 जनवरी 2022/  वीवो ने अपना वीवो V23 5G सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। वीवो V23 प्रो 5G इंडियन मार्केट में पहला स्मार्टफोन होगा जिसका कलर अपने आप बदलता है। दोनों स्मार्टफोन के बैक में एक फ्लोराइट AG ग्लास बैक मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह सूरज की रोशनी में यूवी किरणों से इसके रंग बदल जाते हैं। वीवो V23 5G सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में डुअल सेल्फी कैमरा भी है। वीवो V23 प्रो 5G की डिस्प्ले अल्ट्रा स्लिम 3D कर्व्ड है।

वीवो V23 5G और वीवो V23 प्रो 5G की कीमत
वीवो V23 5G के 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 29,990 रुपए और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज की कीमत 34,990 रुपए है। वहीं वीवो V23 प्रो 5G के 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 38,990 रुपए और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज की कीमत 43,990 रुपए है। दोनों फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी और प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। वीवो V23 प्रो 5G की बिक्री 19 जनवरी से और वीवो V23 5G की 13 जनवरी से शुरू होगी।

वीवो V23 प्रो 5G के स्पेसिफिकेशन

वीवो V23 का डिस्प्ले
वीवो V23 प्रो 5G में 6.56 इंच की फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर के साथ 12GB तक LPDDR4X रैम के साथ 4GB एक्सटेंडेड रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी। 4GB एक्सटेंडेड रैम के साथ इस फोन में 16GB की रैम मिलती है। इसमें एंड्रॉयड 12 आधारित फनटच OS मिलता है। फोन की बॉडी ग्लास की है और फ्रेम एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमीनियम के हैं। फोन को सनशाइन गोल्ड और स्टारडस्ट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।

वीवो V23 प्रो 5G का कैमरा
कैमरे की बात करें तो वीवो V23 प्रो 5G में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.88 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो दिया गया है। फ्रंट में दो कैमरे हैं जिनमें से एक 50 मेगापिक्सल का ऑटो आईफोकस और दूसरा 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल वाला है। फ्रंट कैमरे के साथ 20 से अधिक पोट्रेट इफेक्ट, डुअल टोन स्पॉटलाइट, 4के सेल्फी, एचडीआर सेल्फी, डुअल व्यू वीडियो जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं रियर कैमरे के साथ सुपर नाइट वीडियो, डुअल एक्सपोजर और 4K वीडियो जैसे मोड मिलेंगे। फ्रंट कैमरे के साथ डुअल फ्लैश लाइट मिलेगी।

30 मिनट में 68% चार्ज होगी बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, 5G, GPS, 3.5mm का हेडफोन जैक, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, टाईप-C पोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 4300mAh की बैटरी है जो कि 44W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी मदद से 30 मिनट में ही 68% बैटरी चार्ज हो जाएगी। फोन का वजन 171 ग्राम है।

Social Share

Advertisement