• breaking
  • Fashion
  • शादी के बाद पहले वैलेंटाइन डे को बनाना चाहते हैं स्पेशल? इन टिप्स के जरिए पार्टनर को करें सरप्राइज

शादी के बाद पहले वैलेंटाइन डे को बनाना चाहते हैं स्पेशल? इन टिप्स के जरिए पार्टनर को करें सरप्राइज

3 years ago
153

शादी के बाद पहले वैलेंटाइन डे को बनाना चाहते हैं स्पेशल? इन टिप्स के जरिए पार्टनर को करें सरप्राइज

07 फरवरी 2022/  वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) सात दिनों तक चलने वाला एक ऐसा लव फेस्टिवल है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस दिन अलग-अलग तरीकों से अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हैं। यह दिन और भी खास लगता है जब यह शादी के बाद वाला पहला वैलेंटाइन डे होता है। अगर आपका भी यह शादी के बाद का पहला वैलेंटाइन डे है तो आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने पार्टनर को अपनी फीलिंग्स बताएं। आज हम आपसे कुछ ऐसे टिप्स शेयर करेंगे जिससे आप अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। इस टिप्स को फोलो कर आप अपने रिलेशनशिप को और भी रोमांचक बना सकते हैं। गिफ्ट देना सबसे अच्छी चीजों में से एक है जो आपके पार्टनर के दिन को और खास बना देगा। दरअसल गिफ्ट आपके प्यार का इजहार करने का सही माध्यम है

इस रंगीन गिफ्ट से पार्टनर को करें स्पेशल फील

यदि आप अपने वैलेंटाइन को सरप्राइज देने के लिए सरल और आकर्षक गिफ्ट की तलाश में हैं तो यह गिफ्ट आपके लिए सबसे सही रहेगा क्योंकि इसे बनाना बहुत आसान है। यह गिफ्ट आपके पार्टनर को स्पेशल फील देगा। एक छोटे जार को रंगीन रिबन, ग्लिटर और अन्य डेकोरेटिंग आइटम्स और इसे रंगीन पेपर के छोटे टुकड़ों से भर दें। प्रत्येक पेपर पर आप अपने पार्टनर के लिए एक खास मेसेज लिखे और बताएं कि आप उन्हें प्यार क्यों करते हैं।

तकिए के नीचे रख दें स्पेशल गिफ्ट

शादी के बाद अगर पहला वैलेंटाइन डे मनाने जा रहे हैं तो आप सुबह की शुरूआत पार्टनर को सरप्राइज दे कर सकते हैं। इसके लिए आपको पार्टनर की नींद खुलने से पहले ही उनके तकिए के पास एक प्यारा सा गिफ्ट रख दें ताकि जब वह उठें तो अपने बगल में गिफ्ट रखे देखेंगा तो वह जरूर खुश हो जाएगा।

गुलाब देकर जाहिर करें अपना प्यार

कहते हैं गुलाब प्यार की भाषा बोलते हैं। इस वेलेंटाइन डे पर, लाल गुलाब का एक गुच्छा देकर आप अपने प्यार का इजहार करें। पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए आप खुद गुलाब ना देकर किसी अजनबी या डिलीवरी ब्वॉय के हाथों भेंजे। ऐसा करने पर आपके पार्टनर के फेस पर निश्चित रूप से स्माइल आ जाएगा।

कैंडल लाइट डिनर

कोरोना काल में अगर आप किसी कारणवश घर से बाहर नहीं जा पा रहे हैं तो आप अपने वैलेंटाइन डे को घर में स्पेशल बना सकते हैं। आप इसके लिए घर पर ही कैंडल लाइट डिनर प्लान कर सकते हैं। यह आपके पार्टनर को जरूर पसंद आएगा। आप अपने पार्टनर के पसंद का खाना खुद बना सकते हैं या बाहर से मंगा सकते हैं।

सोशल मीडिया के जरिए जाहिर करें प्यार

चूंकि आपकी शादी हो चुकी है रिलेशन ऑफिशल है तो पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए आप उनके लिए सोशल मीडिया पर स्पेशल मैसेज लिखकर उन्हें टैग कर सकते हैं। आप उनके साथ अपनी फोटोज डालकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। केक और बैलून से दिन को बनाएं खास बैलून और केक के साथ वेलेंटाइन डे को यादगार बनाएं। एक केक की मिठास आपके रिश्ते में जादू करने के लिए पर्याप्त है। अपने फेवरेट फ्लावर के साथ हार्ट शेप केक काटकर अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे का जश्न मनाएं।

Social Share

Advertisement