4 years ago
403

रायपुर, 12 सितंबर 2020/ पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने फाइनल ईयर और फाइनल सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ये परीक्षाएं 25 सितंबर से शुरू होगी।

बता दें कि छात्रों को घर बैठे परीक्षा देनी होंगी, विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए सभी जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा 25 सितंबर से शुरू होगी, वहीं परीक्षा का समय दोपहर 11 से 2 के बीच का है जिसके 2 घंटे के पश्चात ही छात्रों को अपने परीक्षा केंद्र जाकर उत्तर पुस्तिका को जमा करना होगा।

यदि कोई छात्र कोरोना पॉजिटिव या हॉटस्पॉट एरिया में है तो वह उसकी पुख्ता सूचना विश्वविद्यालय को देगा जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उसे ईमेल आईडी के माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में अपनी उत्तर पुस्तिका को स्कैन करके भेजने की अनुमति प्रदान की जाएगी। यह गाइडलाइन्स डिप्लोमा, प्राइवेट, रेगुलर छात्रों के लिए है ज़ारी की गई है। साथ ही इसमें परीक्षा केंद्रों को लेकर भी विशेष गाइडलाइन्स लिखी गयी है।

वही छात्र 17 से 23 सितंबर के बीच जाकर अपने परीक्षा केंद्र से सारे सब्जेक्ट की परीक्षा का आंसर शीट एक ही दिन में लेकर आएंगे, इसके लिए उन्हें एडमिट कार्ड लेकर उपस्थित होना पड़ेगा। साथ ही छात्र एग्जाम फ्रॉम होम में रेवलुशन व रेटोटलिंग याने की पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणित नही करवा सकेंगे। इसमें छात्रों को पूरक की भी पात्रता नही होगी मतलब की सप्लीमेंट्री शीट नही दी जाएगी, अगर इससे छात्र असंतुष्ट है तो वह बाद में होने वाले विशेष परीक्षा के लिए अप्लाई करे सकेगा विश्विद्यालय ने यह भी कहा है कि यदि उत्तरपुस्तिका किसी कारणवश करप्ट हो जाती है तो उस छात्र को परीक्षा में अनुपस्थित माना जायेगा।

Social Share

Advertisement