- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- मोदी सरकार के 7 साल : कांग्रेस के सवाल पर रमन सिंह का करारा पलटवार, बोले ‘विपक्ष तक का दर्जा खोने वाली कांग्रेस एक रिजेक्टेड पार्टी’
मोदी सरकार के 7 साल : कांग्रेस के सवाल पर रमन सिंह का करारा पलटवार, बोले ‘विपक्ष तक का दर्जा खोने वाली कांग्रेस एक रिजेक्टेड पार्टी’
4 years ago
144
0
रायपुर 31 मई 2021/ मोदी सरकार के सात साल के कार्यकाल पर कांग्रेस के सवाल पर पूर्व CM रमन सिंह ने पलटवार किया है, उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस कहां है, कांग्रेस का अस्तित्व कहां है, आज कांग्रेस किस राज्य में बची है। आज कांग्रेस ने विपक्ष का दर्ज भी खो दिया है, पश्चिम बंगाल में जीरो में पहुंच गए, केरल में अस्तित्व खो दिया, असम का ख्वाब देखने वाले सत्ता से बाहर हो गए हैं, प्रदेश के नेता आज ऐसे रिजेक्टेड पार्टी की बात करते हैं जिस पर हंसी आती है।