• breaking
  • Chhattisgarh
  • केंद्र सरकार वैक्सीन नहीं भेजती, छत्तीसगढ़ की भाजपा पूछती है कि टीका क्यों नहीं लगा रहे, कुछ वक्त बाद दोनों अलग पार्टियां घोषित हो जाएंगी – मंत्री रविंद्र चाैबे

केंद्र सरकार वैक्सीन नहीं भेजती, छत्तीसगढ़ की भाजपा पूछती है कि टीका क्यों नहीं लगा रहे, कुछ वक्त बाद दोनों अलग पार्टियां घोषित हो जाएंगी – मंत्री रविंद्र चाैबे

4 years ago
148
Lok Sabha CG 2019: Breaking Minister Ravindra Choubey Admit Hospital -  छत्तीसगढ़ के मंत्री रविन्द्र चौबे की हालत नाजुक, डॉक्टरों ने कहा- दिल्ली  शिफ्ट करने की हालत में नहीं ...

 

 

 

रायपुर, 28 मई 2021/   छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से कोरोना की वजह से प्रदेश में उपजी स्थितियों पर मीडिया के सवालों का जवाब देने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे सामने आए। उन्होंने सबसे पहले वैक्सीनेशन में आ रही दिक्कतों पर कहा कि छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश में वैक्सीनेशन प्रभावित हो रही है। इसके प्रति कोई दोषी है तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार है।

चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा का प्रतिनिधित्व कौन करते हैं, कैसे करते हैं, रिसर्च का विषय हो गया है। केंद्र की भाजपा सरकार हमें वैक्सीन नहीं भेजती, राज्य की भाजपा पूछती है कि वैक्सीन क्यों नहीं लगा रहे, केंद्र की सरकार बोनस देने से रोकती है, हम यहां किश्तों में किसानों को पैसा देते हैं तो प्रदेश भाजपा कहती है किश्तों में क्यों दे रहे हो। केंद्र की भाजपा के विचार अलग हैं, और राज्य की भाजपा के विचार और उनके मुद्दे अलग होते हैं, यही हाल रहा तो चुनाव आयोग को कहना होगा कि आप अलग-अलग पार्टी बना लें।

 

राज्यों को सौंप दें वैक्सीनेशन का जिम्मा
रविंद्र चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार कहती है कि वैक्सीनेशन राज्यों की जिम्मेदारी है तो पूरी तरह से वैक्सीनेशन का काम राज्यों को सौंप देना चाहिए। 35 हजार करोड़ का पैकेज देने की बात है, 45 साल से ऊपर वालों के लिए तो क्या 18 से ऊपर वालों के लिए केंद्र के पास पैसा है या नहीं ये बताना चाहिए। हम जितनी वैक्सीन का ऑर्डर कर रहे हैं हमें मिल नहीं रही। वैक्सीन मंगवाने का काम कोविड प्रोटोकॉल से अलगकर, जिम्मा राज्यों को सौंप देना चाहिए।

Social Share

Advertisement