• breaking
  • Chhattisgarh
  • रायपुर में भी बाबा रामदेव के खिलाफ हो सकती है FIR, शिकायत लेकर शाम को थाने जाएंगे डॉक्टर

रायपुर में भी बाबा रामदेव के खिलाफ हो सकती है FIR, शिकायत लेकर शाम को थाने जाएंगे डॉक्टर

4 years ago
192

 

 

 

रायपुर, 26 मई 2021/   एलोपैथी चिकित्सा पद्धति और कोरोना ड्यूटी के दौरान दिवंगत डॉक्टरों का मजाक उड़ाने वाले बयानों पर “बाबा” अब घिरने लगे हैं। छत्तीसगढ़ के रायपुर में उनके खिलाफ FIR दर्ज की जा सकती है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की रायपुर इकाई उनके खिलाफ लिखित शिकायत लेकर शाम को थाने पहुंचेगी।

IMA के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेश सिन्हा ने बताया, “बाबा रामदेव के खिलाफ FIR दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फिलहाल रायपुर जिला इकाई की ओर से आज शाम को सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। डॉ. सिन्हा ने बताया, ऐसी शिकायतें दूसरे जिलों में भी कराई जा सकती हैं।” वहीं IMA के रायपुर इकाई के अध्यक्ष डॉ. विकास अग्रवाल ने बताया है, आज शाम 5.30 बजे एसोसिएशन के चिकित्सक अपने पदाधिकारियों सहित सिविल लाइंस थाने में बाबा रामदेव के खिलाफ FIR करवाने के लिए एकत्रित होंगे।

बाबा के बयानों से भड़के हैं डॉक्टर

पिछले कुछ दिनों से एलोपैथी चिकित्सा पद्धति, मॉडर्न मेडिसिन और कोरोना वैक्सीन के खिलाफ बाबा रामदेव के बयानों ने डॉक्टरों को भड़का दिया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और दूसरे संगठन लगातार बाबा की हरकतों का विरोध कर रहे हैं। अब बाबा के खिलाफ महामारी के दौरान अफवाह फैलाने, डॉक्टरों को अपमानित करने, घृणा फैलाने और वैक्सीनेशन अभियान को विफल करने जैसे मामलों में FIR दर्ज कराने की तैयारी हो रही है।

उत्तराखंड के डॉक्टरों ने मानहानि का नोटिस भेजा है

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड ने बाबा रामदेव पर 1000 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस भेजा है। यह नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बाबा रामदेव के उस वीडियो के आधार पर दिया गया है, जिसमें बाबा एलोपैथी को बकवास और दिवालिया साइंस कहते दिख रहे हैं। एसोसिएशन का कहना है कि रामदेव ने अगले 15 दिनों में वीडियो और लिखित फार्मेट में माफी नहीं मांगते तो उनपर 1000 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति का केस करेंगे।

 

Social Share

Advertisement