- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में 54 दिन बाद 4 हजार से कम मरीज, 45 दिनों के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 65 हजार पहुंची
छत्तीसगढ़ में 54 दिन बाद 4 हजार से कम मरीज, 45 दिनों के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 65 हजार पहुंची
रायपुर, 24 मई 2021/ छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर अब ठहरने लगी है। रविवार को 3 हजार 306 नए मरीज सामने आए। वहीं 50 हजार 722 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ। पूरे 54 दिन बाद ऐसा हुआ है जब प्रदेश में 4 हजार से कम केस आए हैं। अब से पहले 30 मार्च को 3 हजार 162 केस मिले थे। हालांकि रविवार होने की वजह से औसत से बेहद कम टेस्ट हुए हैं।
नए आंकड़ों के मुताबिक रविवार को कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 65 हजार 774 हो गई है। इससे पहले 8 अप्रैल को 68 हजार एक्टिव केस थे। उसके बाद रोज मिलने वाले मरीजों और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ने लगी थी। 23 अप्रैल को एक दिन में सबसे अधिक 17 हजार 397 नए मरीज मिले थे। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की सर्वाधिक संख्या 17 अप्रैल को 1 लाख 30 हजार 400 रही। इसके बाद यह संख्या लगातार कम होती गई है। स्वास्थ्य विभाग इसे बेहतर संकेत बता रहा है। प्रदेश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर अब 91% से अधिक हो गई है। ये देश के औसत 88% से 3% अधिक है।
44 दिन में दूसरी बार 100 से कम मौतें
रविवार को आए आंकड़ों के मुताबिक कुल 92 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है। यह पिछले 44 दिनों में दूसरी बार है जब एक दिन में मौतों की संख्या 100 से कम है। 21 मई को भी 96 मरीजों की मौत हुई थी। इससे पहले 9 अप्रैल को 91 मौतों का रिकॉर्ड दर्ज है। उसके बाद मौतों की संख्या लगातार बढ़ती ही चली गई थी। प्रदेश में अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 12 हजार 586 हाे गई है।
9 जिलों में कोई मौत नहीं
रविवार को प्रदेश के 28 में से 9 जिलों में किसी मरीज की मौत नहीं हुई। इनमें मुंगेली, कोरिया, बस्तर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर का नाम शामिल है। गरियाबंद, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और बलरामपुर जिलों में केवल एक-एक मरीज की मौत दर्ज हुई है।
16 जिलों में 100 से कम नए मरीज
प्रदेश में रविवार को सबसे अधिक 272 मरीज सूरजपुर जिले में मिले। वहीं कोरिया में 254 और जशपुर में 238 मरीज मिले हैं। प्रदेश के 16 जिले ऐसे हैं जहां नए मरीजों की संख्या 100 से कम है। इनमें दुर्ग संभाग में दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा और कबीरधाम हैं। वहीं रायपुर संभाग में धमतरी और गरियाबंद में संख्या 100 से कम है। बिलासपुर संभाग के कोरबा, बिलासपुर और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में ऐसी स्थिति है। बस्तर संभाग के कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर में 100 से कम मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र के जिलों में 881 नए मरीज
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का क्षेत्र सरगुजा अभी कोरोना का गंभीर संकट झेल रहा है। यहां के पांच जिलों में 881 नए मरीज मिले हैं। रविवार को सरगुजा जिले में 210, कोरिया में 254, सूरजपुर में 272, बलरामपुर में 179 और जशपुर में 238 नए मरीज मिले हैं।