• breaking
  • Chhattisgarh
  • थप्पड़बाज IAS रणबीर की एक और शिकायत : कलेक्टर रहते हुए नाबालिग को पीटा था, अब बच्चे के पिता ने थाने जाकर की FIR की मांग, राष्ट्रीय बाल आयोग ने भी भेजा कार्रवाई करने का नोटिस

थप्पड़बाज IAS रणबीर की एक और शिकायत : कलेक्टर रहते हुए नाबालिग को पीटा था, अब बच्चे के पिता ने थाने जाकर की FIR की मांग, राष्ट्रीय बाल आयोग ने भी भेजा कार्रवाई करने का नोटिस

4 years ago
261
IAS रणबीर शर्मा रहे हैं विवादित, घूस लेते रंगे हाथ हुए थे अरेस्ट, अब युवक  को सरेआम मारा - Trending AajTak

 

 

 

रायपुर, 24 मई 2021/   थप्पड़ कांड के बाद सूरजपुर जिले से हटाए गए कलेक्टर IAS रणबीर शर्मा की एक और शिकायत थाने में दर्ज हुई है। अब तक एक युवक को थप्पड़ मारने और उसका मोबाइल तोड़ने की वजह से चर्चा में आए शर्मा की पर बेहद गंभीर इल्जाम लग रहा है। ये बात भी सामने आ रही है कि शनिवार को एक नाबालिग को भी इन्होंने पीटा था। इस मामले में खुद बच्चे के पिता आगे आए हैं। जिस नाबालिग को पीटने की बात सामने आ रही है उसकी उम्र 13 साल बताई जा रही है। बच्चे के पिता ने थाने में आवेदन देकर आईएस शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ये तस्वीरें सामने आने के बाद कलेक्टर पर कार्रवाई हुई।

ये तस्वीरें सामने आने के बाद कलेक्टर पर कार्रवाई हुई।

 

कलेक्टर ने मेरे बेटे पर डंडे बरसाए
बच्चे के पिता राजेश गुप्ता ने रविवार को सूरजपुर थाने में आवेदन दिया है। गुप्ता ने अपने शिकायती आवेदन में कहा है कि उसका 13 साल का बेटा शनिवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे मेन रोड की मेडिकल दुकान पर दवा लेने के लिए गया था। लौटते वक्त गश्त पर निकले कलेक्टर ने उसे रोका और बेवजह लॉकडाउन में क्यों घूम रहे हो कहकर डंडा मार दिया। मेरे बेटे ने बताया कि वो दवा लेने गया था मगर इसे कलेक्टर ने बहाना मानकर फिर डंडे से बेटे को मारा, जिससे उसके बाएं पैर के एड़ी के पास चोट लगी है और सूजन है। हम चाहते हैं इस मामले में IAS रणबीर शर्मा पर FIR हो। बच्चे के परिजन से रविवार को केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भी मिलने पहुंची थीं। नाबालिग बच्चे से मिलने केंद्रीय मंत्री पहुंची।

राष्ट्रीय बाल आयोग ने भेजा FIR करने का नोटिस
सोशल मीडिया के रास्ते कलेक्टर रणबीर शर्मा की मारपीट का वीडियो राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो तक भी पहुंचा। उन्हें ये बात पता चली कि कलेक्टर साहब ने डंडे से 13 साल के बच्चे को कूट दिया है। इसके फौरन बाद आयोग ने पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए एक नोटिस छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को भेजा है। जैन से इस नोटिस में कहा गया है कि रणबीर शर्मा के इस मामले की जांच कर सर्विस लॉ के हिसाब से कार्रवाई करें। सूरजपुर SP को भी नोटिस भेजकर आयोग ने कहा है कि 13 साल के बच्चे का बयान लेकर मामले में FIR दर्ज करें।

देशभर में हुए बदनाम तो माफी मांगी
शनिवार तक सूरजपुर के कलेक्टर रहे रणबीर शर्मा लॉकडाउन की गश्त पर निकले थे। बाहर आए लोगों पर पुलिस से डंडा चलवा रहे थे या 500 रुपए का चालान देने को कह रहे थे। एक युवक को खुद ही पीटते हुए कैमरे में कैद हुए। जब वीडियो वायरल हुआ तो देर रात माफी वाला वीडियो बनाकर जारी किया इसमें वो कहते दिख रहे हैं कि सूरजपुर जिले में स्थिति खराब है, मैं और मेरे माता पिता दोनों कोविड संक्रमित हो गए थे। मैं पॉजिटिव नहीं हूं, इस वक्त मेरी मां पॉजिटिव हैं। मैंने आवेश में आकर उस व्यक्ति को चाटा मारा मैं अपने व्यवहार के प्रति खेद जताता हूं। सुबह मामले में खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर रणबीर को कलेक्टर पद से हटा दिया था।

Social Share

Advertisement