- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रेणू जोगी मेदांता अस्पताल में भर्ती : पेट में ट्यूमर होने के बाद भर्ती हुईं पूर्व CM अजीत जोगी की पत्नी, जाने-माने डॉक्टर आदर्श चौधरी करेंगे इलाज, गुरूवार को ही हो सकता है ऑपरेशन
रेणू जोगी मेदांता अस्पताल में भर्ती : पेट में ट्यूमर होने के बाद भर्ती हुईं पूर्व CM अजीत जोगी की पत्नी, जाने-माने डॉक्टर आदर्श चौधरी करेंगे इलाज, गुरूवार को ही हो सकता है ऑपरेशन
रायपुर, 20 मई 2021/ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी और कोटा से JCCJ विधायक रेणू जोगी के पेट में ट्यूमर हो गया है। जिसके बाद उनको इलाज के लिए बुधवार को ही गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेणू जोगी का इलाज मेदांता के जाने-माने विशेषज्ञ डॉक्टर आदर्श चौधरी और उनकी टीम करेगी। संभवता गुरूवार को ही मेडिकल टेस्ट के बाद उनका ऑपरेशन किया जा सकता है। रेणू जोगी के अस्वस्थ होने की खबर के बाद सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की थी।
मेंदाता रवाना होने से पहले रेणू का रायपुर के ही निजी अस्पताल में हेल्थ चेकअप किया गया था। इसके बाद उनके पेट में ट्यूमर होने की जानकारी सामने आई थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें रायपुर के बजाय मेदांता अस्पताल में उपचार कराने की सलाह दी थी। अमित ने इसके बाद मेदांता के डॉक्टरों से चर्चा की और बुधवार को ही वे अपनी मां को लेकर मेदांता रवाना हो गए थे। अमित ने रेणू के साथ फ्लाइट में बैठे होने की फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट की थी। बताया गया है कि फिलहाल रेणू की हालत सामान्य है और जल्द ही ऑपरेशन के बाद वो पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगी।
अमित की अपील-मां के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें
अमित ने 18 अप्रैल को ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी और लोगों से अपील की थी कि उनके उनके शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ के लिए प्रार्थना करें। इसके अलावा उन्होंने बताया था कि सीएम भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव ने रेणु जोगी के जल्द स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इसके लिए अमित ने सीएम और स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव का हृदय से आभार व्यक्त किया था।
सीएम ने फोन पर की थी चर्चा
रेणू जोगी के पेट में ट्यूमर होने की जानकारी के बाद सीएम भूपेश बघेल ने भी उनसे फोन पर बात की थी और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी। सीएम ने ट्वीट कर बताया था कि कोटा की विधायक श्रेणु जोगी जी के अस्वस्थ होने की ख़बर के बाद फ़ोन पर उनसे बात हुई है। मैंने डॉक्टरों से भी उनके स्वास्थ्य के विषय में बात की और हरसंभव चिकित्सा उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है। मैं रेणी जोगी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। सीएम के अलावा मंत्री टीएस सिंहदेव समेत तमाम नेताओं ने भी रेणू के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।