• breaking
  • Chhattisgarh
  • PM मोदी की वजह से देश में फैला कोरोना, पिछले साल से नहीं लिया सबक; CM बघेल की वजह से राज्य में घटा संक्रमण : आबकारी मंत्री कवासी लखमा

PM मोदी की वजह से देश में फैला कोरोना, पिछले साल से नहीं लिया सबक; CM बघेल की वजह से राज्य में घटा संक्रमण : आबकारी मंत्री कवासी लखमा

4 years ago
204
छत्तीसगढ़ में शराब दुकान खोलने पर फैसला रविवार को, आबकारी मंत्री कवासी लखमा  ने दिया बयान - Clipper28 Digital Media

 

 

 

 

 

रायपुर, 20 मई 2021/   छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि देश में कोरोना PM मोदी की वजह से बढ़ा है। पिछले साल जब महामारी फैली तो उन्होंने कोई सबक नहीं लिया, आज देश का हर राज्य इस परेशानी से जूझ रहा है। दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में लोगों को न बेड मिल रहे थे, ना ही ऑक्सीजन। यूपी में जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जहां मोदी की सरकार है, वहां तो गंगा नदी में लाशें फेंकी जा रही थीं, पवित्र गंगा महानदी में ऐसा काम किया गया, मोदीजी को वहां के हालात नहीं दिखे।

ये बातें गुरुवार को मंत्री लखमा ने इस वजह से कहीं क्योंकि PM मोदी छत्तीसगढ़ के कलेक्टर्स से कोरोना के हालात पर वर्चुअल बात कर रहे थे, और भाजपा छत्तीसगढ़ काे कोरोना के मामले में फिसड्‌डी बता रही है। लखमा ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को कोरोना के मामले में कम आंके जाने का मैं विरोध करता हूं।

CM बघेल की वजह से घटा कोरोना

लखमा ने आगे कहा कि जब बड़े शहरों में वहां की सरकारें कोई इंतजाम न कर सकीं तो छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने यहां पूरा मोर्चा संभाला हुआ था। CM भूपेश बघेल की वजह से यहां अब संक्रमण घट रहा है। उनकी तैयारी की वजह से ही यहां किसी भी मरीज को न ऑक्सीजन की कमी हुई ना ही अस्पताल में बेड की। कांग्रेस पार्टी जनता के दुख के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री बघेल न कभी झुके, न हारे। कांगेस पार्टी के कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों ने मिलकर काम किया इसलिए आज संक्रमण का आंकड़ा सबसे नीचे गया है।

सुकमा के लोगों के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था

पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी का 21 मई को शहादत दिवस है। इस मौके पर मंत्री लखमा ने गुरुवार को एक एम्बुलेंस सुविधा शुरू की। ये एम्बुलेंस सुकमा के लोगों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करेगी। इस मौके पर लखमा ने हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया। उन्होंने कहा कि महामारी के इस समय में हम सभी से जो बन पड़ेगा, जनता के लिए करेंगे। इसलिए राजीव गांधी की याद में ये नई सेवा हम शुरू कर रहे हैं। देश के गांवों की व्यवस्था को मजबूत करने का काम राजीव गांधी ने किया था।

Social Share

Advertisement