- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- भूपेश कैबिनेट के बड़े फैसले.. मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की होगी शुरुआत, प्रति एकड़ दी जाएगी 10 हजार की राशि
भूपेश कैबिनेट के बड़े फैसले.. मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की होगी शुरुआत, प्रति एकड़ दी जाएगी 10 हजार की राशि
रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में कुल 23 मुद्दों पर चर्चा हुई। कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी मंत्री रविंद्र चौबे ने दी।
मंत्री चौबे ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की शुरूआत की जाएगी। इस योजना के तहत प्रति एकड़ दस हजार की राशि दी जाएगी। कृषि और वानिकी क्षेत्रों में वृक्षारोपण को प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसके साथ ही कैबिनेट ने 16 राजनीतिक प्रकरणों की वापसी का निर्णय लिया गया।
देखें भूपेश कैबिनेट के बड़े फैसले
धान के साथ-साथ सोयाबीन, अरहर, कोदो कुटकी, रागी और रामतिल को भी न्याय योजना में शामिल किया जाएगा।
वर्मी खाद के अतिरिक्त अन्य वैकल्पिक खाद तैयार करने का भी निर्णय लिया गया है।
गोधन न्याय योजना में भी अहम निर्णय लिया गया है।
राज्य प्रशासनिक सेवा के तहत डिप्टी कलेक्टर से संयुक्त पद के लिए पदोन्नति को मंजूरी दी गई।
बस संचालकों के अग्रिम टैक्स के भुगतान को चार माह आगे बढ़ाया गया है।