• breaking
  • Chhattisgarh
  • आदिवासी समाज के शिक्षित लोग दूसरों को करें जागरूक – राज्यपाल

आदिवासी समाज के शिक्षित लोग दूसरों को करें जागरूक – राज्यपाल

4 years ago
118
राज्यपाल उइके ने कुलपतियों को लिखा पत्र, कहा- छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों  के माध्यम से लोगों को करें जागरूक

रायपुर, 17 मई 2021/    पिछले चौबीस घंटों में छत्तीसगढ़ में 4 हजार 88 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं अगर ठीक होने वालों की बात की जाए तो 10 हजार 144 लोगों ने कोरोना को हराया है अब छत्तीसगढ़ में 1 लाख 3593 एक्टिव मरीज हैं। रविवार को टेस्टिंग की स्थिति में 52028 सैंपल जांचे गए। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 144 लोगों की मौत हुई है

इन प्रमुख शहरों में कोरोना का हाल
दुर्ग में 123 नए संक्रमित मिले हैं 6 लोगों की मौत हुई है 3643 एक्टिव मरीज हैं। राजनांदगांव में 104 लोग संक्रमित मिले हैं 4 लोगों की मौत हुई है और 3337 एक्टिव मरीज हैं। बेमेतरा में सिर्फ 35 मरीज ही मिले लेकिन 3 व्यक्ति की मौत के बाद यहां एक्टिव एक्टिव मरीजों की संख्या 1793 है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की बात की जाए तो 220 लोग संक्रमित मिले, 17 लोगों की मौत हुई है 6880 यहां एक्टिव मरीज हैं।

धमतरी जिले में 68 नए संक्रमित मिले, 2 लोगों की मौत हुई और 2812 लोग एक्टिव मिले हैं। बिलासपुर में 240 नए मरीज मिले हैं 16 लोगों की मौत हुई और 5636 लोग एक्टिव केस के तौर पर हैं। रायगढ़ में 341 नए मरीज मिले 16 लोगों की मौत हुई अभी एक्टिव मरीज की संख्या 8744 है। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में सबसे कम 15 मरीज मिले हैं, 1 शख्स की मौत हुई, यहां 1166 अब एक्टिव मरीज हैं।

राज्यपाल ने दिया टीकाकरण बढ़ाने का आइडिया
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने रविवार को आदिवासी सेवा मंडल भोपाल की वर्चुअल कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज के पढ़े-लिखे और सक्षम लोग सामने आकर अपना योगदान दें, उनकी मदद करें। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है इसका बड़ा कारण लापरवाही है। लक्षण दिखने पर भी ग्रामीण सामान्य बुखार और खांसी सर्दी की बात कहकर जांच नहीं करा रहे हैं। हमें अपने आदिवासी समाज के भाइयों को जागरूक करना है। समाज के प्रमुख लोग वैक्सीन लगाकर वीडियो और फोटो वायरल करें इससे भी वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीण जागरूक होंगे। कोरोना से निजात पाने वैक्सीन लगाना बहुत जरूरी है।

Social Share

Advertisement