- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- CBSE बोर्ड 2021 : 12वीं की परीक्षा रद्द करने के बारे में बोर्ड ने दी जानकारी, कहा- फिलहाल परीक्षा को लेकर कोई फैसला नहीं
CBSE बोर्ड 2021 : 12वीं की परीक्षा रद्द करने के बारे में बोर्ड ने दी जानकारी, कहा- फिलहाल परीक्षा को लेकर कोई फैसला नहीं
14 मई 2021/ सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं की परीक्षा को लेकर जारी असमंजस के बीच परीक्षा की स्थिति साफ कर दी है। बोर्ड ने परीक्षा रद्द करने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि 12वीं की परीक्षाओं के बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। बोर्ड ने उन सभी रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिनमें 12वीं की परीक्षा रद्द करने की बात कही जा रही थी।
12वीं की परीक्षा पर फिलहाल कोई फैसला नहींः बोर्ड
CBSE ने यह साफ किया कि बोर्ड की तरफ से 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर कोई निर्णय लिया गया है। बोर्ड के मुताबिक 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर किसी भी तरह की जानकारी या निर्णय के बारे में बोर्ड की तरफ से ऑफिशियल जानकारी दी जाएगी। वहीं, सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर एक याचिका दायर की गई है।
याचिका दायर करने वाली वकील ममता शर्मा का कहना है कि बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के आयोजन की जगह स्टूडेंट्स का रिजल्ट घोषित करने के लिए कोई ऑब्जेक्टिव पद्धति अपनाएं।
10वीं की परीक्षाएं रद्द, 12वीं की स्थगित
इस साल बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 4 से लेकर 14 जून आयोजित की जानी थी। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण बने हालातों को देखते हुए इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। वहीं, बोर्ड ने इस साल 10वीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है। जिसके बाद अब 10वीं के स्टूडेंट्स को आंतरिक मूल्यांकन के जरिए पास किया जाएगा। 10वीं कक्षा का रिजल्ट 20 जून को जारी होगा।