• breaking
  • Chhattisgarh
  • जिले में 13, 14 और 15 मई को टोटल लॉकडाउन, दूध और सब्जी भी नहीं मिलेगी; बिना कारण घूमते मिले तो 10 हजार रुपए जुर्माना

जिले में 13, 14 और 15 मई को टोटल लॉकडाउन, दूध और सब्जी भी नहीं मिलेगी; बिना कारण घूमते मिले तो 10 हजार रुपए जुर्माना

4 years ago
120

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में आज से टोटल लॉकडाउन, जानिए किन चीजों पर रहेंगी  पाबंदियां

 

 

 

 

 

पेंड्रा, 12 मई 2021/   छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में बुधवार रात 12 बजे से 3 दिन का पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है। यह लॉकडाउन 15 मई की रात 12 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान लोगों को दूध, सब्जी और राशन भी नहीं मिल सकेगा। हालांकि दशगात्र, अंत्येष्टि और शादी के लिए छूट दी गई है। कोई व्यक्ति मॉर्निंग-ईवनिंग वॉक या फिर बिना कारण घूमता मिला तो 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा।

पहले दी गई थी 6 घंटे की छूट, अब दूध और सब्जी भी नहीं

जिले में पहले से ही लॉकडाउन घोषित है। इस दौरान किराना, दूध, सब्जी व अन्य जरूरतों को देखते हुए सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक छूट दी गई थी। इसमें ठेले वाले गलियों और मोहल्लों में बेच सकते थे। अब इस पर भी रोक लगा दी गई है। किराना दुकानें होम डिलीवरी भी नहीं कर सकेंगी। यहां तक कि दूध-डेयरी खोलने पर भी पाबंदी लगाई गई है।

जिले में 28 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को डोर टू डोर सर्वेक्षण अभियान की शुरुआत की गई है। टीम ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर संक्रमित या लक्षण वाले व्यक्ति की पहचान कर रही।

ईद, अक्षय तृतीया पर सिर्फ घर में ही नमाज और पूजा की अनुमति

आदेश में कहा गया है कि जिन आयोजनों के लिए छूट दी गई है, उसमें भी पहले प्रशासनिक अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य है। इसके साथ ही कलेक्टर की ओर से अक्षय तृतीया और ईद के त्यौहार पर समस्त जिलेवासियों से घर में ही रह कर पूजा-पाठ करने और नमाज पढ़ने की अपील की गई है, जिससे कोरोना महामारी के संक्रमण को रोका जा सके।

वर और वधु पक्ष से 5-5 लोग ही शादी में हो सकेंगे शामिल

कलेक्टर नम्रता गांधी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कंटेनमेंट जोन को लेकर सख्त कदम उठाना जरूरी हो गया है। हालांकि दशगात्र, अंत्येष्टि और शादी समारोह में 10 लोग शामिल हो सकेंगे। इसमें भी शादी के लिए वर और वधु पक्ष से सिर्फ 5-5 लोगों की अनुमति है। शादी वर या फिर वधु के घर में ही हो सकेगी।

जिले में हर दिन बढ़ रहा संक्रमितों और मौत का आंकड़ा

जिले में हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। मंगलवार को 284 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 4 मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद कुल मौतें 71 पर पहुंच गई हैं। जिले में अब तक 9256 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इनमें से 3193 एक्टिव केस हैं। हालांकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। अब तक 5992 मरीज ठीक हो गए हैं। इनमें सबसे बड़ी संख्या होम आइसोलेशन वालों की है।

जिले में पिछले पांच दिनों के कोरोना के आंकड़े

 

दिनांक केस कुल केस ठीक हुए एक्टिव केस मौत कुल मौतें
11 मई 284 9256 5992 3193 4 71
10 मई 260 8972 5640 3265 1 67
9 मई 290 8712 5320 3326 2 66
8 मई 345 8442 5143 3215 8 64
7 मई 318 8077 4944 3077 7 56
खबरें
Social Share

Advertisement