- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- प्रेग्नेंट नर्स की मौत की होगी जांच : 18 दिन पहले हुई थी कोरोना से मौत, बेमेतरा कलेक्टर ने 7 दिन के अंदर SDM साजा को रिपोर्ट सौंपने के दिए आदेश
प्रेग्नेंट नर्स की मौत की होगी जांच : 18 दिन पहले हुई थी कोरोना से मौत, बेमेतरा कलेक्टर ने 7 दिन के अंदर SDM साजा को रिपोर्ट सौंपने के दिए आदेश
बेमेतरा, 12 मई 2021/ छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में पदस्थ प्रेग्नेंट नर्स की मौत के मामले में कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जांच के आदेश दे दिए हैं। साजा की SDM रश्मि ठाकुर को जांच अधिकारी नियुक्त कर 7 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं। इस खबर को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद अब इस मामले में जांच के आदेश जारी किए गए हैं।
बेमेतरा जिले के परपोड़ी स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ 8 महीने की प्रेग्नेंट नर्स दुलारी ढीमर की 24 अप्रैल की शाम कोरोना से मौत हो गई थी। नर्स के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि आठ महीने की गर्भवती होने बाद भी दुलारी ढीमर की ड्यूटी कोरोना मरीजों को देखने में लगा दी गई। उन्हें मातृत्व अवकाश भी नहीं दिया गया। नर्स परपोड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ANM के रूप में पदस्थ थी।
पेट में 8 महीने का बच्चा था, फिर भी कोरोना मरीजों के इलाज में ड्यूटी लगाई; संक्रमित होने पर ना रेमडेसिविर मिला ना वेंटिलेटर
यह था पूरा मामला
दुलारी ढीमर के जेठ समय लाल ने पहले बताया था कि बेमेतरा और दुर्ग के सभी मेडिकल स्टोर में चक्कर काटने पर भी रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिला। बड़ी मुश्किल से इसके दो डोज ब्लैक में 15-15 हजार रुपए में मिले। इंजेक्शन लगने के दो दिन बाद हालत खराब होने लगी। उसे रायपुर AIIMS रेफर कर दिया गया, लेकिन यहां भी वेंटिलेटर नहीं था। दो दिन इंतजार करने के बाद बेड मिला। 24 अप्रैल को सुबह 7 बजे AIIMS के लिए रेफर कर दिया गया था, लेकिन 108 एंबुलेंस को आते-आते 4 घंटे लग गए। रायपुर AIIMS पहुंचने में 1 बज गए। इलाज शुरू हुआ, लेकिन शाम 5 बजे दुलारी का निधन हो गया था।
बेमेतरा CMHO और BMO पर कार्रवाई करने की मांग तेज, संभागीय संयुक्त संचालक को चिठ्ठी लिख स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने खोला मोर्चा
CPF खाता भी नहीं हो सका है ट्रांसफर
दुलारी ढीमर की पहली नियुक्ति तखतपुर में थी। वहां दो साल काम करने के बाद पौने दो साल पहले ही उसका तबादला परपोड़ी स्वास्थ्य केंद्र में हुआ था, लेकिन पौने दो साल बीतने के बाद भी उसका CPF खाता ट्रांसफर नहीं हो सका है।