• breaking
  • Chhattisgarh
  • ‘छत्तीसगढ़ में सिर्फ दारू है ऑनलाइन.. बाकी टेस्टिंग से लेकर टीकाकरण के लिए लग रही लंबी लाइन’, रमन सिंह ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर कसा तंज

‘छत्तीसगढ़ में सिर्फ दारू है ऑनलाइन.. बाकी टेस्टिंग से लेकर टीकाकरण के लिए लग रही लंबी लाइन’, रमन सिंह ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर कसा तंज

4 years ago
181

Ex-Chhattisgarh CM requests people to send wishes virtually on his birthday

 

 

 

 

रायपुर, 11 मई 2021/ पूर्व CM रमन सिंह ने ट्वीट कर फिर एक बार राज्य सरकार पर हमला बोला है, पूर्व सीएम ने राहुल गांधी को लेकर ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘राहुल जी छग भी इसी देश का हिस्सा है, काश आपको यहां की बदहाली और अव्यवस्था दिखती।

रमन सिंह ने आगे कहा कि यहां टेस्टिंग के लिए लाइन, अस्पताल के लिए लाइन, ऑक्सीजन के लिए लाइन, इंजेक्शन और दवाई के लिए लाइन, वैक्सिनेशन के लिए लाइन

बस दारू ऑनलाइन है, कांग्रेस की यही पहचान है।

 

 

 

Social Share

Advertisement