- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- ‘छत्तीसगढ़ में सिर्फ दारू है ऑनलाइन.. बाकी टेस्टिंग से लेकर टीकाकरण के लिए लग रही लंबी लाइन’, रमन सिंह ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर कसा तंज
‘छत्तीसगढ़ में सिर्फ दारू है ऑनलाइन.. बाकी टेस्टिंग से लेकर टीकाकरण के लिए लग रही लंबी लाइन’, रमन सिंह ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर कसा तंज
4 years ago
181
0
रायपुर, 11 मई 2021/ पूर्व CM रमन सिंह ने ट्वीट कर फिर एक बार राज्य सरकार पर हमला बोला है, पूर्व सीएम ने राहुल गांधी को लेकर ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘राहुल जी छग भी इसी देश का हिस्सा है, काश आपको यहां की बदहाली और अव्यवस्था दिखती।
रमन सिंह ने आगे कहा कि यहां टेस्टिंग के लिए लाइन, अस्पताल के लिए लाइन, ऑक्सीजन के लिए लाइन, इंजेक्शन और दवाई के लिए लाइन, वैक्सिनेशन के लिए लाइन
बस दारू ऑनलाइन है, कांग्रेस की यही पहचान है।
.@RahulGandhi जी छत्तीसगढ़ भी इसी देश का हिस्सा है, काश आपको यहां की बदहाली और अव्यवस्था भी दिखती।
-टेस्टिंग के लिए लाइन
-अस्पताल के लिए लाइन
-ऑक्सीजन के लिए लाइन
-इंजेक्शन, दवाई के लिए लाइन
-वैक्सीन के लिए लाइनबस दारू "ऑनलाइन"
यही है कांग्रेस की पहचान pic.twitter.com/suAomPSiIZ— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 11, 2021
बता दें कि बीते 10 मई सोमवार से राज्य सरकार ने ऑनलाइन शराब ब्रिकी के लिए पोर्टल शुरू किया है, जहां एक ही दिन में 4 करोड़ 32 लाख से अधिक की शराब बुक की गई थी। लोगों की भारी डिमांड के कारण पोर्टल भी क्रैश हो गया था। हालाकि बाद में इसे ठीक कर लिया गया। सरकार के शराब होम डिलीवरी को लेकर लिए गए फैसले के बाद से ही राज्य सरकार विपक्ष के निशाने पर है।