- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में कम हुई महामारी की रफ्तार : 7 दिन में 26% से 18% पर आई कोरोना संक्रमण दर
छत्तीसगढ़ में कम हुई महामारी की रफ्तार : 7 दिन में 26% से 18% पर आई कोरोना संक्रमण दर
रायपुर, 10 मई 2021/ छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी की रफ्तार कम पड़ने लगी है। बीते 7 दिन में संक्रमण की दर 26% से घटकर 18% पर आ गई है। रविवार को यहां 48,732 टेस्ट हुए। इनमें 9,120 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस हिसाब से हर 100 टेस्ट में 18 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले। इससे पहले 3 मई को हर 100 जांच पर 26 लोग पॉजिटिव मिले थे।
राज्य में रविवार को 13,243 संक्रमित ठीक हो गए और जबकि 189 की मौत हुई। प्रदेश में अब तक 8 लाख 51 हजार 476 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 7 लाख 14 हजार 359 ठीक हो चुके हैं। अभी 1 लाख 26 हजार 547 मरीजों का इलाज चल रहा है।
बड़ी राहत- किसी भी जिले का आंकड़ा 4 अंकों में नहीं
रविवार सभी जिलाें के लिए राहत लेकर आया। किसी भी जिले में नए संक्रमितों का आंकड़ा अब 4 अंकों में नहीं है। शनिवार को बिलासपुर संभाग के जिन दो जिलों में रायगढ़ और जांजगीर-चांपा में नए संक्रमितों का आंकड़ा 1,000 के पार था, वहां भी रविवार को मरीजों की संख्या 3 अंकों को पार नहीं कर पाई। रायगढ़ में 687 और जांजगीर-चांपा में 600 नए मरीज मिले।
कई हफ्ते बाद 200 से कम मौत
संक्रमण की चपेट में आए लोगों के कम-अधिक होते आंकड़ों के बीच प्रदेश में मौतों की बढ़ी हुई संख्या चिंता का विषय बनी हुई थी। रविवार को प्रदेश में 189 मरीजों की मौत दर्ज हुई। 22 अप्रैल के बाद ऐसा केवल दो बार हुआ है, जब एक दिन में 200 से कम कोरोना के मरीजों की मौत हुई है। 9 मई से पहले 2 मई को 154 और 25 अप्रैल को 190 मरीजाें की मौत हुई थी।