- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- दवा के लिए लाइन, शराब मिलेगी ऑनलाइन:सुबह 5 बजे से लोग टीका लगवाने पहुंचे, हर केंद्र के बाहर 500 की भीड़; 2 घंटे बाद कहा गया- वैक्सीन खत्म, कल आना
दवा के लिए लाइन, शराब मिलेगी ऑनलाइन:सुबह 5 बजे से लोग टीका लगवाने पहुंचे, हर केंद्र के बाहर 500 की भीड़; 2 घंटे बाद कहा गया- वैक्सीन खत्म, कल आना
रायपुर, 09 मई 2021/ रायपुर शहर के BTI ग्राउंड, चंगोराभाटा और दीन दयाल ऑडिटोरियम के बाहर सूरज की किरणें दिखने से पहले लोग कोरोना का टीका लगाने पहुंच चुके थे। कुछ ही मिनटों में हर केंद्र में लगभग 500 से अधिक लोग जमा हो चुके थे। टीकाकरण APL, BPL और अंत्योदय कैटेगरी के राशनकार्ड वालों का किया जा रहा है। हर केंद्र में पहुंचे टीकों की संख्या को इन तीन कैटेगरी में बांटा जा रहा है। इस वजह से APL वर्ग के लिए 120 से 130 टीके ही थे। पहले आए लोगों का रजिस्ट्रेशन मौके पर किया गया टोकन दिया गया और बाकियों से कह दिया गया कल आना। ज्यादातर ऐसे लोगों को भी लौटना पड़ा जो सुबह 5 बजे से टीका लगने की आस लेकर आए थे करीब 9 बजे तक केंद्र के बाहर इंतजार के बाद इन्हें घर भेज दिया गया।
शराब ऑनलाइन और दवा के लिए लाइन
भारतीय जनता पार्टी ने इन हालातों पर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी की तरफ से कहा गया कि काश.. शराब की होम डिलीवरी के बदले स्वास्थ्य सुविधाओं की होम डिलीवरी होती, तो छत्तीसगढ़ में आज हजारों घर इस तरह बर्बाद नहीं होते। हजारों बच्चे अनाथ नहीं होते। भाजपा के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन पंजीयन ये कहकर नहीं कर रही कि गरीब लोगों के पास फोन नहीं, शराब ऑनलाइन बेचते वक्त ये सोच दोहरे रवैये को दिखाता है। उधर, कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह का दावा है कि शराब की अवैध तस्करी, दूसरे कैमिकल या जहरीली शराब पीकर हुई लोगों की मौत की घटना की वजह से शराब ऑनलाइन बेचने का फैसला हुआ है।
ये उपाय करे सरकार
टीकाकरण केंद्र के बाहर भीड़ की वजह से खतरा कोरोना संक्रमण के बढ़ने का भी है। दीन दयाल ऑडिटोरियम के बाहर सुबह 6 बजे से टीका लगवाने आए रायपुर में पेशे से डॉक्टर, हरिंद्र मोहन शुक्ला ने बातचीत में कहा कि मुझे सरकार या प्रशासन से शिकायत नहीं है, मगर हर दिन 120 या 200 लोगों को ही टीका लग रहा है। ऐसे में लोगों की बड़ी भीड़ इस आस में पहुंच रही है कि उनका भी टीकाकरण हो जाएगा, जिसके पास मोबाइल है सरकार उसका तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर ले, दिन बता दे कि किस वक्त पर आना है तो हम से भीड़ के हालात से लोग बचेंगे।
शनिवार को टीकाकरण के आंकड़े
5 मई से रुके 18 से 44 साल के लोगों के लिए वैक्सीनेशन को शनिवार को शुरू किया गया। टीकाकरण अंत्योदय राशन कार्ड, BPL और APL राशन कार्ड धारियों के लिए अलग-अलग कैटेगरी में हुआ। रात 9 बजे तक सामने आए आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 541 केन्द्रों में 36 हजार 894 लाेगों का टीका लगवाया। इनमें से अंत्योदय के 3004, बीपीएल के 12887, एपीएल के 21003 लोग शामिल हैं।
यहां हो रहा है टीकाकरण
रायपुर में 18-44 आयु वर्ग के लोगों को शहर में सांस्कृतिक भवन चंगोराभाठा, पं.दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (BTI) परिसर अभ्यास पूर्व मा. एवं प्रा. शाला शंकरनगर। बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में अडवानी आलिकान उच्चतर माध्यमिक शाला बीरगांव में केंद्र बनाया गया है। दाऊ पोषण लाल चंद्रवंशी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसतराई धरसींवा, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आरंग और संस्कृतिक भवन, वार्ड कमांक 18, तिल्दा में केंद्र बनाया गया है।
वैक्सीनेशन के लिए ये दस्तावेज जरूरी
अन्त्योदय और BPL श्रेणी के लिए कार्ड धारकों को निर्धारित ID/दस्तावेज के साथ साथ राशन कार्ड भी दिखाना होगा ,जबकि APL श्रेणी के लिए निर्धारित पहचान पत्र ID जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या अन्य मान्य दस्तावेज में से कोई एक दिखाना होगा। APL श्रेणी के लिए राशन कार्ड दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी।