- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कोरोना से RLD के अजीत सिंह और कांग्रेस नेता दीपक कर्मा का निधन, CM ने दी श्रद्धांजलि
कोरोना से RLD के अजीत सिंह और कांग्रेस नेता दीपक कर्मा का निधन, CM ने दी श्रद्धांजलि
रायपुर, 06 मई 2021/ कोरोना का कहर लगातार दहशत बनाए हुए है. इसी बीच इस महामारी की वजह से दो दिग्गज नेता हमारे बीच नहीं रहे. दंतेवाड़ा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस नेता दीपक कर्मा का निधन हो गया. वहीं राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष, 82 वर्षीय चौधरी अजित सिंह ने भी संक्रमण से लड़ते हुए दम तोड़ दिया. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दोनों नेताओं के निधन पर दुख जताया.
मेदांता अस्पताल में भर्ती थे RLD अध्यक्ष
RLD अध्यक्ष में संक्रमण की पुष्टि कुछ दिनों पहले ही हुई थी, कोरोनावायरस के चलते वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, जहां आज उनकी मृत्यु हो गई है. उनके बेटे जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की सूचना दी.
चौधरी साहब नहीं रहे!
🙏🏽 pic.twitter.com/7cnLkf0c6K— Jayant Singh (@jayantrld) May 6, 2021
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं रालोद प्रमुख चौ. अजीत सिंह जी के निधन का दुःखद समाचार मिला।
उनका जाना उत्तरप्रदेश सहित देश की एक बड़ी राजनीतिक क्षति है। मेरी संवेदनाएं @jayantrld जी और पूरे परिवार के साथ हैं।ईश्वर हिम्मत दें। ॐ शांति:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 6, 2021
दंतेवाड़ा विधायक के बेटे थे कांग्रेस नेता
कोरोना संक्रमित होने के बाद कांग्रेस नेता दीपक कर्मा को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान गुरुवार सुबह करीब 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. बता दें कि दीपक कर्मा दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा व झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद होने वाले महेंद्र कर्मा के बड़े बेटे थे.
आज कोरोना ने कांग्रेस के सिपाही दीपक कर्मा जी को हमसे छीन लिया है। यह खबर कांग्रेस परिवार समेत पूरे प्रदेश के लिए पीड़ादायक है।
वे बस्तर टाईगर स्व. महेंद्र कर्मा जी के पुत्र थे। ईश्वर इस दुख की घड़ी में देवती कर्मा जी एवं कर्मा परिवार को हिम्मत दें। ॐ शांति:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 6, 2021
सीएम बघेल ने जताया दुख
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट पर कांग्रेस नेता के निधन पर दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि दीपक कर्मा के रूप में हमने एक युवा नेता को खो दिया. प्रभु दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें व उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें. यह खबर कांग्रेस परिवार समेत पूरे प्रदेश के लिए पीड़ादायक है. छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों दिग्गज नेताओं के निधन पर दुख जताया.