• breaking
  • Chhattisgarh
  • रोजाना सर्वाधिक मरीजों वाले शीर्ष 10 राज्यों की सूची से बाहर निकला छत्तीसगढ़

रोजाना सर्वाधिक मरीजों वाले शीर्ष 10 राज्यों की सूची से बाहर निकला छत्तीसगढ़

4 years ago
256

रायपुर, 03 मई 2021/   छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से गंभीर हुए हालात सुधरते दिख रहे हैं। रविवार को प्रदेश में 42 हजार 32 टेस्ट हुए और 11 हजार 825 नए संक्रमित सामने आए। इस आंकड़े के साथ ही प्रदेश रोजाना नए संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक संख्या वाले शीर्ष 10 राज्यों की सूची से बाहर निकल आया है। राज्यों के क्रम में अभी छत्तीसगढ़ 14वें स्थान पर है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडू, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और बिहार शीर्ष 10 राज्यों में शुमार हैं। हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश में भी रविवार को संक्रमित पाए गए मरीजों की संख्या छत्तीसगढ़ से अधिक हो गई है। मरीजों की संख्या में सुधार के संकेत के बाद भी कोरोना से हो रही मौतें चिंताजनक बनी हुई हैं। छत्तीसगढ़ में कल 199 मौतें दर्ज हुई हैं। यह आंकड़े केवल महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक से ही कम हैं। मरीजों के मौत की बड़ी वजह सांस लेने में दिक्कत बताई जा रही है।

ठीक होने वालों की तादाद बढ़ी

छत्तीसगढ़ में कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़ी है। रविवार को नए संक्रमित मिले 11 हजार 825 के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या 12 हजार 358 रही। 25 अप्रैल से 1 मई तक सप्ताह में 93 हजार 476 लोगों ने कोरोना को हराया है। इस बीच 92 हजार 240 लोग कोरोना की चपेट में भी आए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से अब तक पॉजिटिव पाए गए 7 लाख 44 हजार 602 लोगों में से 6 लाख 14 हजार 693 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से 4 लाख 88 हजार 988 होम आइसोलेशन में और 1 लाख 25 हजार 705 मरीज विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में इलाज के बाद ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश की रिकवरी दर 82 प्रतिशत है।

हॉटस्पाट में घटने लगा संक्रमण

प्रदेश में कोरोना के हॉटस्पाट बन चुके शहरों में भी संक्रमण घटता हुअा दिख रहा है। सबसे संक्रमित जिलों में शुमार रायपुर में कल 1011 नए मरीज मिले। अप्रैल महीने की शुरुआत में रायपुर की संक्रमण दर 50 प्रतिशत से अधिक थी। अब यह 29 प्रतिशत तक घट गई है। राजनांदगांव में 24 प्रतिशत, दुर्ग में 15 प्रतिशत, जशपुर में 11 प्रतिशत और बलौदा बाजार 7 प्रतिशत की गिरावट दिखी है। यह गिरावट 24 से 30 अप्रैल के बीच हुई है।

23710 को ही लग पाया टीका

प्रदेश में कल 23 हजार 710 लोगों को ही कोरोना का टीका लग पाया। यह टीकाकरण प्रदेश भर में बनाए गए 1876 केंद्रों पर हुआ है। इसे मिलाकर प्रदेश में अभी तक 56 लाख 47 हजार 293 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा चुका है।

Social Share

Advertisement