- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- नीला, पीला व गुलाबी कार्ड का खेल न खेले राज्य सरकार : सांसद सुनील सोनी
नीला, पीला व गुलाबी कार्ड का खेल न खेले राज्य सरकार : सांसद सुनील सोनी
रायपुर, 01 मई 2021/ रायपुर लोकसभा सांसद सुनील कुमार सोनी ने शनिवार को राज्य सरकार की वैक्सीन नीति का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि मुुख्यमंत्री और उनके मंत्री, विधायक खुद वैक्सीन लगवाकर छत्तीसगढ़ की जनता के साथ राजनीति कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सभी नागरिक एक समान हैं और राज्य सरकार पर सभी लोगों के वैक्सीनेशन की जवाबदेही है। ऐसे में राज्य सरकार नीला-पीला, गुलाबी कार्ड का खेल न खेले। मुख्यमंत्री के लिए छत्तीसगढ़ के हर नागरिक का वैक्सीनेशन प्राथमिकता होना चाहिए था, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि वे वैक्सीनेशन को भी उलझा रहे हैं। सांसद सोनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने लोगों को रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए तरसा दिया था। क्या अब राज्य सरकार वैक्सीन भी बेचना चाहती है ? प्रदेश सरकार ने वैक्सीन पर भ्रम फैलाया और खुद भी भ्रमित रहे, जिसके कारण आज छत्तीसगढ़ पीछे है। सांसद सोनी ने कहा कि कोरोना पर राज्य सरकार की नीयत साफ नहीं है और नीति स्पष्ट नहीं है। केन्द्र सरकार ने 50 लाख लोगों का वैक्सीनेशन करवाया। राज्य सरकार केवल डेढ़ लाख वैक्सीन मंगवाकर जनता के साथ राजनीति कर रही है।
उन्होंने कहा कि जब केन्द्र सरकार ने प्रथम और द्वितीय चरण का वैक्सीनेशन करवाया है तो मुख्यमंत्री सहित उनके मंत्री और विधायकों ने टीका लगवा लिया। उस समय मुख्यमंत्री ने क्यों नहीं कहा कि बीपीएल और एपीएल कार्डधारियों को प्राथमिकता होनी चाहिए? राज्य सरकार की मंशा ही कटघरे में है। यहां राज्य सरकार की ओर से अपना राजनीतिक लाभ ढूंढा जा रहा है। राज्य सरकार ने अपने जीवन की सुरक्षा की चिंता की और आम जनता के वेक्सीनेशन को लेकर राजनीति कर रहे हैं, जो अनुचित है। सांसद सोनी ने कहा कि जिन लोगों ने अपना सेल्फ रजिस्ट्रेशन किया है, उनका वैक्सीनेशन होना चाहिए। छत्तीसगढ़ प्रदेश के हजारों युवा और नौजवान वैक्सीनेशन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। राज्य सरकार की कुंठित मानसिकता और राजनीतिक लाभ के लिए किया गया यह निर्णय पूर्णत: जनता विरोधी है।