- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं, 333 मीट्रिक टन हर दिन हो रहा उत्पादन, खपत 176 मीट्रिक टन
छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं, 333 मीट्रिक टन हर दिन हो रहा उत्पादन, खपत 176 मीट्रिक टन
रायपुर, 26 अप्रैल 2021/ छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं है, अभी प्रतिदिन 176 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की खपत हो रही है, प्रदेश में 333 मीट्रिक टन हर दिन ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है, सबसे ज्यादा 76 मीट्रिक टन की खपत रायपुर में है। ड्रग विभाग ने दावा किया है कि प्रदेश के कोरोना अस्पतालों में ऑक्सीजन की कहीं कोई कमी नहीं है।
बता दें ऑक्सीजन के मामले में प्रदेश में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है, छत्तीसगढ़ के भिलाई प्लांट और रागगढ़ के जिंदल प्लांट से देश के अन्य प्रदेशों में भी ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है। बीते दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की मांग पर एक टैंकर ऑक्सीजन यूपी भेजी गई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वयं इस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल एक टैंकर ऑक्सीजन भेजने में रूचि दिखाई थी। जिससे वहां कोरोना मरीजों की मदद की जा सके।
गौरतलब है कि कई प्रदेशों में ऑक्सीजन को लेकर परेशानी बनी हुई है, कई जगहों पर अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से मौत तक हो जा रही है, ऐसे में छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन की कमी न होना मरीजों व परिजनों के लिए राहत की बात है।