- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रमन सिंह ने सीएम बघेल को लिखा पत्र, कहा- निराश्रित, विधवा पेंशनधारियों और स्ट्रीट वेंडरों दी जाए आर्थिक सहायता
रमन सिंह ने सीएम बघेल को लिखा पत्र, कहा- निराश्रित, विधवा पेंशनधारियों और स्ट्रीट वेंडरों दी जाए आर्थिक सहायता
4 years ago
199
0
रायपुर, 26 अप्रैल 2021/ पूर्व सीएम रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखकर लाॅकडाउन के दौरान 2 हजार रुपए आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। पूर्व सीएम ने अपने पत्र में लिखा है कि निराश्रित, विधवा पेंशनधारियों और स्ट्रीट वेंडरों को 2 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए।
कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए प्रदेश की 28 जिलों में लाॅकडाउन लगा दिया गया है। वहीं, बिगड़ते हालात को देखते हुए 27 जिलों में लाॅकडाउन बढ़ा दिया गया है। कुछ जिलों में 5 मई तक तो कुछ जिलों में 6 मई तक लाॅकडाउन बढ़ाया गया है। हालांकि लाॅकडाउन के दौरान सरकार ने स्ट्रीट वेंडरों को फल, सब्जी और किराना बेचने की छट दी है।