• breaking
  • Chhattisgarh
  • ई-पंचायत में बेहतर काम के लिए पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ को देंगे 12 राष्ट्रीय पुरस्कार

ई-पंचायत में बेहतर काम के लिए पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ को देंगे 12 राष्ट्रीय पुरस्कार

4 years ago
160

For better work in e-panchayat PM Modi will give 12 national awards to  Chhattisgarh today mpny | ई-पंचायत में बेहतर काम के लिए PM मोदी आज छत्तीसगढ़  को देंगे 12 राष्ट्रीय पुरस्कार |

 

 

 

 

 

 

रायपुर, 24 अप्रैल 2021/   राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर नई दिल्ली में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को 12 पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश को ये पुरस्कार देंगे। केन्द्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र तोमर भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

यह लगातार दूसरा वर्ष है जब प्रदेश की पंचायतीराज संस्थाओं को राष्ट्रीय स्तर के 12 पुरस्कार मिलेंगे। मंत्री टीएस सिंहदेव वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ेंगे। प्रदेश की पंचायतों में आईसीटी के इस्तेमाल में बेहतर प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ का चयन ई-पंचायत पुरस्कार के लिए किया गया है। तीन अलग-अलग वर्गों में दिए जाने वाले इस पुरस्कार में छत्तीसगढ़ को प्रथम वर्ग में असम के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं कोंडागांव जिला पंचायत, गरियाबंद और तिल्दा जनपद पंचायत तथा अंबिकापुर के सरगवां और लुंड्रा के रिरी, गुंडरदेही के माहुद (अ), सहसपुर लोहारा के महराटोला एवं आरंग के बैहार ग्राम पंचायत का चयन दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए किया गया है। पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी हैं।

Social Share

Advertisement