कोविशील्ड वैक्सीन के दाम तय

4 years ago
144

Gujarat, Corona Vaccine, Employees, Warriors, District Collectors - गुजरात  में कोरोना टीकाकरण दूसरा चरण 31 से होगा प्रारंभ | Patrika News

 

 

 

नई दिल्ली/रायपुर, 21 अप्रैल 2021/  केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविड वैक्सीन की कीमत तय कर दी है। बुधवार को वैक्सीन के दाम की घोषणा कर दी गई है। देश सहित प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच वैक्सीनेशन के नए चरण में अब राज्य सरकार और निजी अस्पाल सीधे निर्माताओं से वैक्सीन खरीद पाएंगे। अभी तक सिर्फ केंद्र सरकार ही वैक्सीन खरीदकर अलग-अलग राज्यों में उपलब्ध करा रही थी। हालांकि अभी भी 50 फीसदी वैक्सीन केंद्र सरकार को मिलेगी। बाकी 50 फीसदी राज्य सरकारें और निजी सेक्टव सीधे वैक्सीन निमार्ताओं से खरीद  पाएंगे। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से जानकारी दी गई है। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद हम कोविशील्ड वैक्सीन के दाम का एलान कर रहे हैं। राज्य सरकारों को वैक्सीन की एक डोज 400 रुपए और निजी अस्पतालों को 600 रुपए  देने होंगे।

 

Social Share

Advertisement