• breaking
  • Chhattisgarh
  • राजधानी अस्पताल में आग लगने का मामला, प्रबंधक पर दर्ज होगी नामजद FIR

राजधानी अस्पताल में आग लगने का मामला, प्रबंधक पर दर्ज होगी नामजद FIR

4 years ago
146

रायपुर के राजधानी अस्पताल के ICU में आग, दम घुटने से दो कोरोना मरीजों की  मौत raipur fire in rajdhani hospital icu ward leaves two covid 19 patients  killed nodmk8

 

 

 

 

 

रायपुर, 19 अप्रैल 2021/  राजधानी के निजी अस्पताल में हुए आगजनी की घटना में अब तक 6 की मौत हो चुकी है। वहीं सामने आए अस्पताल प्रबंधकों की लारवाही में पुलिस ने केस दर्ज किया है।

टिकरापारा थाना टीआई संजीव मिश्रा ने बताया कि मामले में धाराएं बढ़ाई जाएंगी। प्रबंधकों पर नामजद एफआईआर दर्ज होगी। वहीं पुलिस के रिकॉर्ड में अभी तक 5 मौतें दर्ज हैं। पुलिस विभाग पोस्टमाॅर्टम के बाद मौत की संख्या बढ़ाएगी।

राजधानी अस्पताल आगजनी की घटना के बाद आज बड़ी कार्रवाई की है। टिकरापारा थाना पुलिस की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है। वहीं मृत कोरोना मरीजों के शव पीएम कराकर परिजनों को सौंपे गए। अस्पताल को सील करने के बाद फायर सेफ्टी की टीम आज मौके का निरीक्षण करेगा।

Social Share

Advertisement