• breaking
  • Chhattisgarh
  • सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ की सराहनीय पहल कोरोना से जारी जंग में

सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ की सराहनीय पहल कोरोना से जारी जंग में

4 years ago
143

 

 

 

रायपुर, 19 अप्रैल 2021/ कोरोना से जारी जंग में सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ ने सराहनीय पहल की है। कोरोना मरीजों के लिए राहत भरी सेवा शुरू की है। संयोजक सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ महेंद्र सिंह छाबड़ा ने कहा कि मानव सेवा उत्तम सेवा, कोरोना सेवा सर्वोत्तम सेवा है। उन्होंने कहा कि जिन कोरोना मरीजों को सीटी स्कैन एचआरसीटी कराने की आवश्यकता है, वे सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के माध्यम से रियायती दर 1500 रुपए में जांच करवा सकते हैं।

इस शुल्क में एचआरसीटी करवाने के लिए मरीजों को अपना नाम नीचे लिखे नंबर (व्हाट्सप्प) में आधार कार्ड भेज कर रजिस्टर्ड करवाना होगा। एक टोकन नंबर दिया जाएगा, वह नंबर बताने से 1500 रुपए में एचआरसीटी हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए महेन्द्र सिंह छाबड़ा,अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग छग व संयोजक सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के नंबर 9827193700 और सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा संयोजक सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ कार्यकारी अध्यक्ष गुरद्वारा स्टेशन रोड रायपुर के नंबर 9826169000 में संपर्क कर सकते हैं

Social Share

Advertisement