- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कवर्धा की चिल्फी घाटी पहुंचा संक्रमण, 20 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, जिले में 1468 मरीज पिछले 7 दिनों में मिले
कवर्धा की चिल्फी घाटी पहुंचा संक्रमण, 20 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, जिले में 1468 मरीज पिछले 7 दिनों में मिले
कवर्धा, 10 अप्रैल 2021/ छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के गांवों में कोरोना संक्रमण पहुंचने लगा है। प्रदेश में ऑक्सीजन जोन के नाम से पहचानी जानी वाली चिल्फी घाटी में कोरोना अपने पैर पसार रहा हैं। ग्राम पंचायत चिल्फी में 20 से अधिक कोरोना मरीज पाए गए हैं। चिल्फी प्रदेश का फेमस टूरिस्ट स्पॉट है।
जिले में कोरोना का संक्रमण
कवर्धा जिले में कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ रहा हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका असर दिखने लगा हैं। ग्राम चिल्फी घाटी के क्षेत्र में 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद से जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया हैं। गांव में एहतियात के तौर पर सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा गांव-गांव जाकर सैंपल लिए जा रहे हैं।
ग्राम सरोदा दादर से दो ग्राम बेंदा से एक ग्राम धवई पानी व राजा ढार से आठ मरीज पाए गए हैं। वहीं अगर पूरे जिले की बात करे तो कोरोना का संक्रमण तेजी से पिछले 7 दिनों में बढ़ा हैं। यहां पर 1468 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 5 लोगो की मौत भी हो चुकी हैं। लेकिन, अभी भी कोरोना का संकट टला नहीं हैं। बहरहाल जिला प्रशासन कवर्धा जिले के सभी हाट और साप्ताहिक बाजारों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं।