- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रायपुर में SBI का जोनल दफ्तर सील, 14 से ज्यादा कर्मचारी मिले कोरोना संक्रमित
रायपुर में SBI का जोनल दफ्तर सील, 14 से ज्यादा कर्मचारी मिले कोरोना संक्रमित
4 years ago
154
0
रायपुर, 26 मार्च 2021/ पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में कोरोना के 2419 मरीज मिले हैं। रायपुर में 550 मरीज मिले और 3 लोगों की मौत हुई है। इस बीच जिला प्रशासन ने रायपुर के बैरन बाजार स्थित SBI का जोनल दफ्तर सील कर दिया है। इस कैंपस से लगभग 14 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
संक्रमण दूसरे कर्मचारियों में न फैले इसकी वजह से ये फैसला लिया गया और 48 घंटे के लिए दफ्तर बंद कर दिया गया है। शुक्रवार को पूरे दिन दफ्तर बंद रहेगा। कर्मचारियों के कोेरोना सैंपल लिए जा रहे हैं। इससे पहले जय स्तंभ चौक स्थित बैंक ऑफिस में भी कुछ कर्मचारी संक्रमित मिल चुके हैं।