• breaking
  • Chhattisgarh
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरे दिन रविवार को असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरे दिन रविवार को असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर

4 years ago
177

 

 

 

 

 

विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा अपने चरम पर है। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरे दिन रविवार को असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। वे यहां दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। वे असम के बोकाखाट में थोड़ी देर में जनसभा करेंगे। इसके बाद मोदी पश्चिम बंगाल के बांकुरा में दोपहर 3.30 बजे रैली को संबोधित करेंगे।

 

शिशिर और दिब्येंदु अधिकारी को न्यौता

नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी और भाई दिब्येंदु अधिकारी को भी मोदी की रैली के लिए न्यौता भेजा गया है। शिशिर बंगाल की कांठी और दिब्येंदु तमलुक लोकसभा सीट से सांसद हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये दोनों भाजपा जॉइन कर सकते हैं।

 

लोकसभा चुनाव की सफलता से भाजपा उत्साहित

बंगाल में 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 2 सीटें मिली थीं। वोट शेयर 17% से ज्यादा रहा था। 2016 के विधानसभा चुनाव में वह सिर्फ 3 सीटें जीत सकी। वोट शेयर 10% रहा। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 18 सीटें जीतने में कामयाब रही और वोट शेयर 40.64% पहुंच गया।

 

असम में 3 चरणों में वोटिंग

असम में 126 सदस्यीय विधानसभा सीट के लिए 27 मार्च से 6 अप्रैल के बीच तीन चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान 27 मार्च (47 सीट), दूसरा एक अप्रैल (39 सीट) और तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल (40 सीट) को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 2 मई को होगी।

 

बंगाल में 8 फेज में चुनाव

पश्चिम बंगाल में इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है।

Social Share

Advertisement