• breaking
  • Chhattisgarh
  • पुलिसिंग के बेहतर कार्यो की तारीफ छोड़, हौसला कमजोर करने में लगी, भाजपा और कौशिक – काँग्रेस

पुलिसिंग के बेहतर कार्यो की तारीफ छोड़, हौसला कमजोर करने में लगी, भाजपा और कौशिक – काँग्रेस

4 years ago
166

नेता प्रतिपक्ष कौशिक के बयान पर काँग्रेस का पलटवार..

 

 

 

 

रायपुर, 18 मार्च 2021/  नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के अपराध को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि भाजपा रमन सरकार के 15 वर्षों तक सत्ता में रहते हुये प्रदेश की यही पुलिस और कानून व्यवस्था सराहनीय कार्य करती थी और अब भाजपा की सत्ता जाते ही प्रदेश की पुलिस और कानून व्यवस्था लचर हो गयी, भाजपा और धर्मलाल कौशिक का यह दोहरा मापदण्ड कानून को लेकर स्पष्ट दिखाई पड़ता है।

 

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, खुदमुडा की घटना में सरकार, कानून व्यवस्था और पुलिस पर आरोपों की झड़ी लगाने वाली भाजपा की कलई पुलिस के जवानों ने अथक मेहनत और परिश्रम से आरोपी को ढूंढ निकाल कर मुंह बंद कर दिया है, यह पहला अवसर नही जब प्रदेश की पुलिस ने अपने कर्तव्यो का निष्ठा पूर्वक निर्वहन किया हो।

 

प्रदेश काँग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि,अपराधी का चेहरा होता है अपराध का नही, भूपेश सरकार में अपराधी सलाखों के पीछे है, रमन राज में मजे से खुलेआम घुमा करते थे यह बड़ा अंतर है। प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं डीजीपी साहब लगातार कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक लेकर प्रदेश के हालातों की समय-समय पर जानकारियां लेते हुए जनता और पुलिस के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे या भरसक प्रयास करते हैं।

 

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, यह भूपेश सरकार की उपलब्धि ही है की, 15 वर्षों तक रमन सरकार द्वारा पल्लवित पोषित प्रदेश की नक्सलवाद जैसी बड़ी समस्या के निपटारे की ओर हम अग्रसर है, भूपेश सरकार के मात्र 2 वर्ष में ही नक्सलियों को संधि के लिए मजबूर होना पड़ा है यह हमारी सरकार की उपलब्धि है, क्योकि यह सरकार बेरोजगारी दूर करने के बेहतर उपायों के साथ आगे बढ़ रही हैं प्रदेश की जनता का एक भरोसा जो मात्र दो वर्ष के कार्यकाल में छत्तीसगाढिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने कायम किया है ये उसका सीधा प्रमाण है।

 

 

Social Share

Advertisement