- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- होली के त्योहार पर कोरोना ग्रहण
होली के त्योहार पर कोरोना ग्रहण
दुर्ग, 18 मार्च 2021/ कोरोना के मरीजों की संख्या में आयी तेजी के बीच अब होली के त्योहार पर भी ग्रहण लग गया है। रायपुर के बाद दुर्ग ही सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित जिला है। आशंका है कि होली में कोरोना का खतरा और बढ़ सकता है। लिहाजा दुर्ग कलेक्टर ने कोरोना को लेकर नयी गाइडलाइन जारी की है।जानकारी के अनुसार कोरोना के मद्देनजर अन्य जिलों से भी इसी तरह का आदेश जारी हो सकता है।
कोरोना के मद्देनजर सामूहिक होली मिलन पर भी रोक लगायी गयी है, तो वहीं फाग गीत और नगाड़ा बजाने को लेकर भी प्रतिबंधित किया गया है। होली में एक साथ सिर्फ 5 लोग ही एक साथ घूम सकते हैं। इस दौरान डीजे बजाना, लाउड स्पीकर और अन्य वाद्य यंत्रों पर नियमानुसार ही इस्तेमाल की इजाजत होगी।होलिका दहन के दौरान भी कोरोना के नियमों का पालन करना जरूरी होगी, नहीं तो आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।