• breaking
  • Chhattisgarh
  • गरियाबंद में शराब के लिए विवाद कर रहे अधेड़ की उसके बेटे ने हत्या कर दी

गरियाबंद में शराब के लिए विवाद कर रहे अधेड़ की उसके बेटे ने हत्या कर दी

4 years ago
209

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में शराब के लिए विवाद कर रहे अधेड़ की उसके बेटे ने हत्या कर दी। - Dainik Bhaskar

 

गरियाबंद, 17 मार्च 2021/   छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में शराब ने रिश्तों का कत्ल करने के साथ पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया। शराब के रुपयों के लिए अधेड़ अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था। बेटे ने मना किया तो उसे भी डंडे से पीटा। इस पर गुस्साए बेटे ने लात-घूंसों से पीट-पीट कर अधेड़ की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामला कोतवाली क्षेत्र के बेंदकुरा पंचायत में मंगलवार देर रात का है।

जानकारी के मुताबिक, बेंदकुरा पंचायत के आश्रित गांव जुनाडीह निवासी सुखराम यादव (55) मंगलवार को अपनी पत्नी से शराब के लिए रुपए मांग रहा था। पत्नी ने रुपए देने से इनकार कर दिया। इसके चलते दोनों के बीच विवाद हो रहा था। यह देखकर उसका बेटा दिनेश (25) बीच बचाव के लिए आया तो सुखराम का उससे भी विवाद होने लगा। थोड़ी देर बाद जब विवाद शांत हुआ तो दिनेश घर से बाहर चला गया और दोस्तों के साथ जाकर बैठ गया।

दोस्तों के साथ बैठा था बेटा तो फिर डंडा लेकर मारने पहुंचा अधेड़
इस बीच सुखराम डंडा लेकर वहां पहुंच गया और दिनेश को पीटना शुरू कर दिया। यह देख दोस्तों ने सुखराम को रोका और उनका झगड़ा शांत कराया। इसके बाद पिता-पुत्र दोनों घर चले आए। यहां पर दोनों के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ी कि दिनेश ने सुखराम की लात-घूंसों से बुरी तरह पिटाई कर दी। इसके चलते सुखराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

Social Share

Advertisement