- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- फोटो खींचने पर परिजनों ने शादी समारोह से बाहर निकाल दिया था, गुस्साए युवकों ने मारा चाकू
फोटो खींचने पर परिजनों ने शादी समारोह से बाहर निकाल दिया था, गुस्साए युवकों ने मारा चाकू
गरियाबंद, 10 मार्च 2021/ छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मंगलवार देर रात शादी समारोह में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सारा विवाद शादी में युवतियों की फोटो खींचने से शुरू हुआ। परिजनों ने मना किया तो युवकों ने विवाद शुरू कर दिया। इस पर उन्हें कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया गया। इससे गुस्साए युवकों ने चाकू मार दिया। पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। मामला मैनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, जाड़ापदर गांव में मंगलवार को उदल राठौर के परिवार में शादी समारोह था। रात करीब 2 बजे समारोह में कुछ युवतियां डांस कर रही थीं। इस दौरान वहां मौजूद युवकों ने मोबाइल से उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। उदल ने देखा तो उसने युवकों को ऐसा करने से मना किया। इस पर युवकों ने विवाद शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख उदल और परिजनों ने युवकों को शादी समारोह से बाहर निकाल दिया।
गंभीर रूप से घायल हालत में अस्पताल ले गए, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
इस बात से युवक भड़क गए और उन्होंने उदल पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें उदल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे परिजन मैनपुर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने कुछ देर बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने पास के ह गांव जिडार के रहने वाले सूरज सिन्हा और मोनू सिन्हा सहित दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हीं चारों पर चाकू मारने का आरोप है।