• breaking
  • Chhattisgarh
  • आज भारत और इंग्लैंड के लेजेंड्स खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा मैच, रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज जारी

आज भारत और इंग्लैंड के लेजेंड्स खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा मैच, रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज जारी

4 years ago
168
रायपुर के मैदान में सचिन-सहवाग की मस्ती प्रैक्टिस सेशन में भी जारी रही। कैमरामैन को देखकर अपनी हंसी दोनों खिलाड़ी रोक न सके। - Dainik Bhaskar

 

 

रायपुर, 09 मार्च 2021/    रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज के मैच खेले जा रहे हैं। सोमवार को भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान में नेट प्रैक्टिस की। इस दौरान वीरेंद्र सहवाग का बनाया एक वीडियो पर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो रायपुर के स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम का है। इसे वीरेंद्र सहवाग ने खुद अपने फोन पर शूट किया। इसमें सचिन तेंदुलकर, युवराज और भारतीय टीम के फिजियो थैरेपिस्ट नजर आ रहे हैं। इन दिग्गज खिलाड़ियों की हंसी-मजाक का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।

ये है वीडियो में
फोन वीरेंद्र सहवाग के हाथ मे हैं और वो सचिन को दिखाते हुए कह रहे हैं-
देखिए ये भगवान हैं हमारे, जो अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं क्रिकेट खेलने से… ये सुइयां लगवा-लगवा के अब मैच में खेलेंगे। फिर पास ही बैठकर जूते पहन रहे युवराज सिंह की तरफ कैमरा मूव करते हुए सहवाग पूछते हैं- युवराज इस पर कोई प्रतिक्रिया, कोई टिपण्णी…, युवराज ने जवाब दिया-
देख भाई तू शेर है… और वो है बब्बर शेर… बब्बर शेर ऐसे ही बाज नहीं आएगा ।

एक बार फिर से रायपुर के लोगों को सचिन-सहवाग को साथ में ओपनिंग करते देखने का अवसर मिलेगा।

एक बार फिर से रायपुर के लोगों को सचिन-सहवाग को साथ में ओपनिंग करते देखने का अवसर मिलेगा।

फिर सहवाग कैमरा टीम के हेल्थ एक्सपर्ट वैभव की तरफ ले जाते हैं। सहवाग ने कहा- ये हैं हमारे फिजियो साहब, वैभव जी हैं ये फिट हैं ? सर आपकी प्रतिक्रिया ? वैभव हंसते हुए कहते हैं- जी बिल्कुल। फिर सहवाग सचिन से पूछते हैं- आपकी प्रतिक्रिया, सचिन ने हंसकर कहा- तेरे तेरे सामने कैसे कौन बोले… प्रतिक्रिया देने का मौका मिलता है किसी को ? फिर सहवाग ने कहा- मैं होस्ट हूं सवाल पूछना फर्ज है मेरा तो फिट हैं आप, कल के लिए। सचिन ने कहा- कोशिश तो यही हो रही है। और सभी हंसने लगते हैं।

सोमवार को भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ जमकर प्रैक्टिस की है।

 

सोमवार को भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ जमकर प्रैक्टिस की है।

आज का मुकाबला
मंगलवार को इंग्लैंड लेजेंडस से भिड़ेंगे इंडिया लेजेंड्स के खिलाड़ी। एक तरफ होंगे कप्तान केविन पीटरसन तो दूसरी तरफ होंगे सचिन तेंदुलकर। पिछले तीन मैचों में विजयी हैट्रिक लगा चुकी इंडिया लेजेंडस का पलड़ा इस मैच में भी भारी होगा। अपने घरेलू मैदान पर खेल रही टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है।12 अंकों के साथ ये टीम इस सीरीज में टॉप पर है। दूसरी तरफ, इंग्लैंड लेजेंडस ने केविन पीटरसन की अगुवाई में रविवार को अपने पिछले मैच में बांग्लादेश लीजेंडस को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है।

जब सहवाग और सचिन ने लगाए थे चौके छक्के
रोड सेफ्टी सीरीज का पहला मुकाबला रायपुर के शहीद वीरनारायण स्टेडियम ें हुआ। फाइनल तक सभी मैच यहीं खेले जाएंगे। पहला मैच इंडिया और बांग्लादेश के लेजेंड्स के बीच हुआ था। सहवाग का एक के बाद एक लगने वाला शॉर्ट बता रहा था कि जीत किसकी होने वाली है। बांग्लादेश की टीम ने 10 विकेट देकर 19 ओवर में 109 रन बनाए। इन पर सहवाग और सचिन की जोड़ी ही भारी पड़ गई। इस जोड़ी ने 10 ओवर में 113 रन बनाकर जीत अपने नाम की।

तस्वीर पहले मैच के दौरान ली गई थी। रायपुर के स्टेडियम में ये हिट जोड़ी ने सालों बाद अपने बल्ले का जादू दिखाया था।

 

तस्वीर पहले मैच के दौरान ली गई थी। रायपुर के स्टेडियम में ये हिट जोड़ी ने सालों बाद अपने बल्ले का जादू दिखाया था।

इस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने रायपुर के स्टेडियम में 35 गेंदों पर 10 चौके और 5 छक्के लगाकर 80 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर ने भी 5 चौके जड़े और 33 रन छत्तीसगढ़िया जमीन पर स्कोर किए। महज 10.1 ओवर में बांग्लादेश का गेम ओवर हो गया। सचिन और सहवाग दोनों ने चार ओवर में ही 50 रनों की साझेदारी कर ली। इसके बाद दोनों ने 8.5 ओवरों में 100 रनों की साझेदारी पूरी की। सहवाग ने छक्के के साथ अपनी टीम को को जीत दिलाई थी।

आज ये सितारे नजर आएंगे मैदान पर
इंडिया लेजेंडस : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, एस बद्रीनाथ, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, मुनाफ पटेल, मनप्रीत सिंह गोनी, प्रज्ञान ओझा, आर विनय कुमार, नोएल डेविड, नमन ओझा।

रायपुर के मैदान में प्रैक्टिस के दौरान युवराज।

 

रायपुर के मैदान में प्रैक्टिस के दौरान युवराज।

इंग्लैंड लेजेंडस : केविन पीटरसन (कप्तान), डैरेन मैडी, गेविन हैमिल्टन, जेम्स टिंडल, जिम ट्रॉटन, जोनाथन ट्रॉट, क्रिस स्कोफिल्ड, क्रिस ट्रेमलेट, जेम्स ट्रिडवेल, कबीर अली, मैथ्यू होगार्ड, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम, साजिद महमूद, उस्मान अफजल

इंग्लैंड का पिछला मैच जिससे आज भिड़ेगा भारत

पीटरसन ने रायपुर के मैदान में दो साल बाद क्रिकेट में वापसी की। भारत के साथ खेलने को वो बेताब हैं।

 

 

पीटरसन ने रायपुर के मैदान में दो साल बाद क्रिकेट में वापसी की। भारत के साथ खेलने को वो बेताब हैं।

इसी रविवार को क्रिकेट का रोमांच इंग्लैंड लेजेंड्स ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस के जरिए बरकरार रखा। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 के मैच में बांग्लादेश लेजेंडस को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। इंग्लैंड लेजेंड्स ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान पीटरसन ने 17 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया। पीटरसन को कप्तान मोहम्मद रफीक ने बोल्ड किया था।

आगामी मैच
10 मार्च बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
11 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
12 मार्च बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
13 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
14 मार्च श्रीलंका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
15 मार्च साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
16 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
17 मार्च पहला सेमीफाइनल- शाम 7 बजे से
19 मार्च दूसरा सेमीफाइनल – शाम 7 बजे से
21 मार्च फाइनल- शाम 7 बजे से

Social Share

Advertisement