• breaking
  • Chhattisgarh
  • विधानसभा का बजट सत्र समय से पहले ही समाप्त किया जा सकता

विधानसभा का बजट सत्र समय से पहले ही समाप्त किया जा सकता

4 years ago
144

CG Budget Session: 913 Questions In The CG Assembly In Eight Days - विधानसभा  का बजट सत्र: आठ दिन में विधानसभा में लगे 913 सवाल, जमकर हंगामे के आसार |  Patrika News

 

 

रायपुर, 08 मार्च 2021/ छत्तीसगढ़ के 4 विधायकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ऐसी संभावना है कि विधानसभा का बजट सत्र समय से पहले ही समाप्त किया जा सकता है। हालांकि इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारीक पुष्टि नहीं की जा सकी है।

देवव्रत सिंह, अरूण वोरा, जयसिंह अग्रवाल व टी.एस. सिंहदेव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में विधानसभा सत्र पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दरअसल 5 फरवरी को विधानसभा की कार्रवाई के बाद सदन 8 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। जिसके 3 दिन बाद ही दोनों विधायकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में सभी विधायकों को उनके स्वास्थ्य की चिंता होनी लाजमी है। ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि आज या कल में सत्रावसान की घोषणा की जा सकती है।

अंतिम फैसला लेगें विधानसभा अध्यक्ष

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 1 मार्च को बजट पेश किया जा चुका है। ऐसे में जानकारों का कहना है कि यदि बजट पेश किये जाने की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं तो सत्र समाप्त किया जा सकता है। बता दें कि विधानसभा में विपक्ष के बहिष्कार से जरूरी विधेयकों को मंजूरी देने के बाद सत्र को समय से पहले खत्म करने पर विचार किया जा सकता है। हालांकि अंतिम फैसला विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ही लेंगे।

Social Share

Advertisement