• breaking
  • Chhattisgarh
  • छात्र-किसान अधिकार मार्च : राजीव भवन से मार्च कर राजभवन पहुंची NSUI, राज्यपाल नहीं मिलीं तो गेट पर ही की सभा

छात्र-किसान अधिकार मार्च : राजीव भवन से मार्च कर राजभवन पहुंची NSUI, राज्यपाल नहीं मिलीं तो गेट पर ही की सभा

4 years ago
197

 

केंद्र सरकार से तीनों कृषि सबंधी कानून वापस लेने की मांग
छत्तीसगढ़ में केंद्रीय विश्वविद्यालय और सैनिक स्कूल मांगे

 

रायपुर, 04 फरवरी 2021/  कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI ने आज विद्यार्थियों और किसानों के मुद्दे पर एक साथ प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में NSUI कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से राजभवन तक छात्र-किसान अधिकार मार्च निकाला। राजभवन में राज्यपाल अनुसूईया उइके से मिलने की अनुमति नहीं मिली तो प्रदर्शनकारी साक्षरता चौक स्थित राजभवन के बाहरी दरवाजे के बाहर बैठ गये। वहां उन्होंने सभा कर केंद्र सरकार की नीतियों की आलाेचना की।

 

सभा में NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा, छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार आई है तभी से देखा जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार यहां के विद्यार्थियों, किसानों और आम लोगों के साथ दोहरा चरित्र अपना रही है। आज हम अपनी 5 मांगों को लेकर राजभवन आए हैं। नीरज कुंदन ने कहा, अगर यह मांगे पूरी नहीं हुईं तो हम इस आंदोलन को दिल्ली ले जाएंगे।

 

NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा, उन लोगों ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था। लेकिन वहां से अनुमति नहीं मिली। उसके बाद हम लोगों ने राजभवन का घेराव किया है। उन्होंने कहा, राजभवन से आए अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी पांच मांगे राज्यपाल तक पहुंचाई गई हैं। इसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार कृषि संबंधी तीनों विवादित कानून वापस ले। छत्तीसगढ़ में अमरकंटक आदिवासी विश्वविद्यालय का एक कैम्पस खोला जाए। एक केंद्रीय विश्वविद्यालय खोला जाए, प्रदेश में संभागवार नये सैनिक स्कलों की स्थापना हो और UGC तथा CBSE के क्षेत्रीय कार्यालय छत्तीसगढ़ में खुलें।

 

छात्र-किसान अधिकार मार्च में संसदीय सचिव और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव निखिल द्विवेदी, प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव विशाल चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला, कोमल अग्रवाल, राकेश पांडे, महासचिव नीरज पांडे, आदित्य भगत, प्रतीक सिंह, प्रदेश सचिव हनी बग्गा, हेमंत पाल, अरुणेश मिश्रा और अख्तर अली आदि शामिल हुए।

 

प्रधानमंत्री की चुप्पी पर उठाए सवाल

 

सभा के दौरान NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने दुनिया के हर मुद्दे पर मुखर रहने वाले प्रधानमंत्री की किसान आंदोलन के दौरान चुप्पी पर भी सवाल उठाए। कहा, क्रिकेटर शिखर धवन का प्रैक्टिस के दौरान अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुरंत ट्विट कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना लिखी। पिछले दो महीने में किसान आंदोलन के दौरान 80 से अधिक किसानों की मौत हो गई, प्रधानमंत्री के मुंह से बोल नहीं फूटे ।

Social Share

Advertisement