• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में मनोरंजन अनलॉक : कल से पूरी बैठक क्षमता के साथ चलेंगे मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल के बाहर ही दो गज की दूरी अनिवार्य

छत्तीसगढ़ में मनोरंजन अनलॉक : कल से पूरी बैठक क्षमता के साथ चलेंगे मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल के बाहर ही दो गज की दूरी अनिवार्य

4 years ago
252
राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, राजधानी के सिनेमा में पूरी तैयारी

 

 

रायपुर, 02 फरवरी 2021/  कोरोना संक्रमण की दर कम होने के साथ ही फिल्म मनोरंजन की रौनक लौटेगी। राजधानी में कल से पूरी बैठक क्षमता के साथ फिल्मों का प्रदर्शन होगा। केंद्र सरकार से SOP (Standard Operating Prosedures) आने के बाद राज्य सरकार ने भी इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इसके बाद से ही सिनेमा हॉल में इसकी तैयारी शुरू है।

 

दैनिक भास्कर से बातचीत में पीवीआर के गौरव ने बताया, अभी तक हम दो सीटों के बीच एक सीट को खाली रखकर दर्शकाें को बैठा रहे थे। अब पूरी बैठक क्षमता के साथ फिल्म प्रदर्शन करने की अनुमति मिल गई है। कल से दो दर्शकों के बीच कुछ सीटों की दूरी खत्म कर दी जाएगी। थिएटर के बाहर कोविड-19 गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जाएगा। लोगों के बीच दो गज की दूरी बनाए रखा जाएगा। शो शुरू होने से पहले हॉल में सैनिटाइजेशन होगा। वहीं, दर्शकों को मास्क लगाए रखना होगा।

 

राजधानी के दूसरे सिनेमा हॉल भी नई SOP के तहत फिल्म प्रदर्शित करने की तैयारी में हैंं। उनका कहना है कि अभी तक कुल क्षमता के 18 से 20 प्रतिशत दर्शकों के साथ ही फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा है। अभी तक पुरानी फिल्में ही चल रही हैं। अब पूरी बैठक व्यवस्था के साथ फिल्म शुरू होने से नई फिल्मों के प्रदर्शन का रास्ता भी खुल जाएगा। राजधानी में 50 प्रतिशत बैठक क्षमता के साथ मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल 15 नवम्बर से चल रहे हैं। अभी तक सूरज पर मंगल भारी, मॉन्स्टर्स हंट, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी फिल्मों के 20 से 22 शो चल रहे थे।

 

अपनी तरफ से कुछ सीटें छोड़ेगा PVR

 

PVR के गौरव ने बताया, 100 प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शकों को बैठाने की अनुमति मिलने के बाद भी अपनी तरफ से कुछ सीटें खाली छोड़ी जाएंगी। अगर कोई ग्रुप टिकट लेता है तो इस ग्रुप के दाहिने और बाएं की एक-एक सीट खाली रखी जाएगी। PVR को लगता है ऐसा करके वे दर्शकों को सुरक्षित महसूस करा पाएंगे।

 

भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था करनी होगी

 

मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल संचालकों को भीड़ प्रबंधन की सुरक्षित व्यवस्था करनी होगी। इसके लिए शो के शुरू होने, इंटरवल और खत्म होने के समय में इस तरह का बदलाव करना होगा कि उसके साथ दूसरे शो के दर्शक न इकट्‌ठा हो जाएं। शो शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद दर्शकों को सुरक्षित ढंग से कतारों में बाहर निकालना होगा। कॉमन एरिया में 6 फीट की दूरी का निशान बनाना होगा।

 

एंट्री और एक्जिट पॉइंट पर थर्मल स्केनिंग

 

मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल में प्रवेश करने और बाहर निकलने वाले दरवाजों पर थर्मल स्केनिंग की व्यवस्था होगी। वहीं, दरवाजाें पर हैंड सैनिटाइजर रखना होगा। वेटिंग एरिया और लाउंज में भी ऐसे सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी, जिसे निकालने के लिए हाथ लगाने की जरूरत न पड़े। सर्दी, खांसी, बुखार वगैरह होने पर लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी। सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स में लोग मास्क या फेस कवर छोड़ें तो इन्हें सही तरीके से डिस्पोज करना होगा।

 

टिकट के लिए देना होगा फोन नंबर

 

सरकार ने भीड़ से बचने के लिए टिकट काउंटरों की संख्या बढ़ाने और भरसक डिजिटल लेनदेन करने के निर्देश दिए हैं। शो की एडवांस बुकिंग की ऑफलाइन व्यवस्था भी करनी होगी। टिकट लेते वक्त दर्शकों को अपना फोन नंबर देना होगा ताकि किसी के संक्रमित पाये जाने पर कॉटेक्ट ट्रेसिंग की जा सके। टिकट खिड़की के बाहर दो गज की दूरी पर निशान बनाने होंगे ताकि वहां भी शारीरिक दूरी को मेन्टेन किया जा सके।

 

Social Share

Advertisement