• breaking
  • Chhattisgarh
  • राजधानी में नकली ऑयल बेचने वाले फैक्ट्री में पड़ा छापा… भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के नकली ऑयल बरामद

राजधानी में नकली ऑयल बेचने वाले फैक्ट्री में पड़ा छापा… भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के नकली ऑयल बरामद

4 years ago
341

 

 

 

 

रायपुर,  30 जनवरी 2021/  राजधानी में पुलिस ने खमतराई थाना क्षेत्र के भनपुरी इलाके में नकली ऑयल बेचनेेे वाले तीन गोदामों में छापा मारा।  पुलिस ने यहां से ब्रांडेड कंपनियों के नकली आयल बरामद किए है।आपको बता दे कि आरोपियों द्वारा कंपनियों के नाम की स्पेलिंग में चेंज कर नकली आयल बेचा जा रहा था।

 

मिली जानकारी  के मुताबिक दिल्ली मुंबई से आये कैस्ट्रोल आयल कंपनी के अधिकारियों ने SSP रायपुर से मुलाकात कर इस पूरे मामले की शिकायत की थी। पुलिस ने करोड़ो रूपये कीमत का नकली आयल बरामद किया है। पुलिस के मौके पर पहुँचते ही सभी आरोपी फरार हो गए। खमतराई थाना पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानून केेेेेे मुताबिक कार्यवाही कर रही है।

Social Share

Advertisement