- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- तुहंर सरकार तुहंर द्वार आज से : 35 दिन तक नहीं चलेंगी 200 गाड़ियां, साइकिल से निगम आएंगे महापौर और अफसर, बस से लोगों की समस्या सुनने जाएंगे
तुहंर सरकार तुहंर द्वार आज से : 35 दिन तक नहीं चलेंगी 200 गाड़ियां, साइकिल से निगम आएंगे महापौर और अफसर, बस से लोगों की समस्या सुनने जाएंगे
नगर निगम के अफसर लगाएंगे मुहल्लों में शिविर, समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट करने का दावा
रायपुर, 28 जनवरी 2021/ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम के जनप्रतिनिधि और अफसर 35 दिनों तक अपने सरकारी वाहनों का इस्तेमाल नहीं करेंगे। सभी साइकिल से नगर निगम के दफ्तर पहुंचेंगे, इसके बाद बसों में लोगों की समस्याएं सुनने रवाना होंगे। शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर नगर निगम की टीमें शिविर लगाएगी। इन शिविरों में जनता की परेशानियों का समाधान किया जाएगा। इस अभियान को नाम दिया गया है- तूहंर सरकार तुहंर द्वार (आपकी सरकार आपके द्वार) मंगलवार से इसकी शुरुआत होने जा रही है। 27 जनवरी से लेकर यह अभियान 2 मार्च तक जारी रहेगा।
दैनिक भास्कर से शहर के माहापौर ने कहा कि इस अभियान की वजह से 200 सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं होगा। इनकी जगह साइकिल और बस का इस्तेमाल होगा। मैं भी अपनी कार त्यागकर साइकिल से नगर निगम मुख्यालय आउंगा और फिर से सभी बसों में बैठकर शहर के मुहल्लों के लिए रवाना होंगे। इसके लिए दो सिटी बसों का इंतजाम किया गया है। हम लोगों की समस्याओं को उनके क्षेत्र में ही सुनने समझने और उनके समाधान करने की कोशिश करेंगे। इस अभियान की शुरुआत रायपुर नगर निगम परिषद के एक साल के कार्यकाल के पूरा होने की वजह से किया जा रहा है।
नगर निगम दफ्तर तक सभी नेता इसी अंदाज में साइकिल से पहुंचेंगे।
इन समस्याओं से जुड़े शिविर लगेंगे
स्वास्थ्य एवं सफाई व्यवस्था, जलप्रदाय और निजी नल कनेक्शन, पावर पंप और नई पाईप लाईन विस्तार कार्य, विद्युत व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट वगैरह से जुड़े काम, नगर निवेश, लोककर्म विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य विभाग राशन कार्ड, एनयूएलएम व्यवसाय के ऋण संबंधी कार्य, श्रम विभाग श्रमिक पंजीयन कार्य, नामांतरण प्रकरण से संबंधित कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी समस्याओं को अफसर और नेता सुनेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि लोगों के आवेदन और समस्या का निदान 27 से 2 मार्च के बीच किया जाएगा। शिविर में शहर के महापौर , सभापति प्रमोद दुबे , एमआईसी सदस्य, नगर निगम के सभी 10 जोन के अध्यक्ष, वार्डों के पार्षद, एल्डरमेन, नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित अफसरों की भी ड्यूटी रहेगी।
नगर निगम की टीमें शहर के हर वार्ड में जाकर लोगों की समस्या सुनेगी।
जानिए किस वार्ड में कहां लगेगा शिविर
27 जनवरी मंगलवार को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक संत कबीर दास वार्ड क्रमांक 3 की शासकीय स्कूल के कैपस में, गोगांव में मंगलवार को ही दोपहर 2.30 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक। पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 के हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन कबीर नगर में शिविर लगेगा। शिविर के लिए हर दिन समय दोपहर 11 से 2 बजे तक और दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक तय किया गया है। हर दिन 2 शिविर लगेंगे।
28 जनवरी से 1 फरवरी तक इन वार्डों में लगेगा शिविर
28 जनवरी को 11 से 2 बजे तक बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 18 के सियान सदन जनता कालोनी, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच बजे तक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 19 के सामुदायिक भवन अशोक नगर, 29 जनवरी को 11 से 2 बजे नेताजी कन्हैया लाल बाजारी वार्ड के मिनी माता सामुदायिक भवन, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच बजे तक दानवीर भामाशाह वार्ड के शशिबाला कन्या उ.मा. शाला शुक्रवारी बाजार, 30 जनवरी को दोपहर 11 से 2 तक रामकृष्ण परमहंस वार्ड के शिक्षक कालोनी उद्यान कोटा , दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच तक ठक्कर बापा वार्ड के मिनीमाता सामुदायिक भवन, 31 जनवरी को दोपहर 11 से 2, वीरांगना अवंति बाई वार्ड 6 में त्रिमूर्ति नगर सामुदायिक भवन दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच वीर शिवाजी वार्ड में रैन बसेरा सामुदायिक भवन संतोषी नगर खमतराई में अफसर लोगों की समस्या सुनेंगे
1 फरवरी से 5 फरवरी इन वार्डों में लगेगा शिविर
1 फरवरी को दोपहर 11 से 2 वीर सावरकर वार्ड के हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच बंजारी माता वार्ड के कांशीराम शासकीय उ.मा. शाला भनपुरी, 2 फरवरी को दोपहर 11 से 2 शहीद भगत सिंह वार्ड के सामुदायिक भवन छुईया तालाब, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच यतियतन लाल वार्ड के कांशीराम शासकीय उ.मा. शाला भनपुरी, 3 फरवरी को दोपहर 11 से 2 इंदिरागांधी वार्ड में लायन्स क्लब निवेदिता स्कूल के पास स्टेशन रोड, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच तात्यापारा वार्ड 27 में भैसथान, 4 फरवरी को दोपहर 11 से 2 हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड के मौदहापारा सामुदायिक भवन, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच संत रामदास वार्ड में काली माता मंदिर के पास, 5 फरवरी को दोपहर 11 से 2 राजीव गांधी वार्ड के पाटीदार भवन, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड के रामनगर गुलमोहर पार्क गेट के सामने शिविर लगेगा।
6 फरवरी से इन वार्डों में लगेगा शिविर
6 फरवरी को दोपहर 11 से 2 शहीद हेमूकालाणी वार्ड के सेक्टर 1 शिव मंदिर के पास, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच शहीद चूडामणी नायक वार्ड के रामकुंड रावण पट्टी, 7 फरवरी को दोपहर 11 से 2 रमण मंदिर वार्ड 14 के पाटीदार भवन, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच स्वामी आत्मानंद वार्ड 39 के शिकारपुरी धर्मशाला, 8 फरवरी को दोपहर 11 से 2 शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड 23 के कोटा मस्जिद के पास, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच संत रविदास वार्ड 70 के सामुदायिक भवन बाजार के पास टाटीबंध, 9 फरवरी को दोपहर 11 से 2 पंडित ईष्वरीचरण शुक्ल वार्ड 22 के मथुरा नगर , दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच माघव राव सपे्र वार्ड 69 के श्रीराम चबूतरा रायपुरा, 10 फरवरी को दोपहर 11 से 2 महात्मा गांधी वार्ड 12 के मधु पिल्ले स्कूल पंडरी में शिविर लगेगा। दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच कुषाभाउ ठाकरे वार्ड 7 के पानी टंकी दलदल सिवनी के पास शिविर लगेगा।
11 फरवरी से यहां लगेगा शिविर
11 फरवरी को दोपहर 11 से 2 रानी लक्ष्मीबाई वार्ड 10 के प्रगति नगर राशन दुकान के पास, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड 9 के दुर्गा नगर मंदिर दुबे कालोनी, 12 फरवरी को दोपहर 11 से 2 गुरू गोविंद सिंह वार्ड 29 के झंडा चौक पंडरी , दोपहर ढ़ाई से साढ़े़ पांच पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड 8 के अटल चौक पार्षद कार्यालय के पास, 13 फरवरी को दोपहर 11 से 2 कालीमाता वार्ड 11 के तरूण नगर बस्ती गांधी चौक, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच नेताजी सुभाषचंद बोस वार्ड 31 के सेल्स टैक्स कालोनी गार्डन, 14 फरवरी को दोपहर 11 से 2 शंकर नगर वार्ड 30 के दुर्गानगर न्यूषांति नगर, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड 33 के शासकीय कन्या शाला तेलीबांधा पानी टंकी के पास, 15 फरवरी को दोपहर 11 से 2 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड 34 के भावे नगर सामुदायिक भवन , दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच पंडित रविषंकर शुक्ल वार्ड 35 के दुर्गा मैदान के पास लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी
16 फरवरी से यहां लगेगा शिविर
16 फरवरी को दोपहर 11 से 2 मदर टेरेसा वार्ड 48 के तेलीबांधा, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच सिविल लाईन वार्ड 47 के रावण पुतला के पास बुढी माई चौक, 17 फरवरी को दोपहर 11 से 2 ब्राम्हणपारा वार्ड 44 के पंच पथ पारा चौक, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड 41 डीडी नगर सेक्टर 2 सामुदायिक भवन, 18 फरवरी को दोपहर 11 से 2 स्वामी विवेकानंद वार्ड 45 के इंडोर स्टेडियम, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच ठाकुर प्यारे लाल सिंह वार्ड 40 के डंगनिया स्कूल परिसर, 19 फरवरी को दोपहर 11 से 2 मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड 46 के नेताजी सुभाष चंद्र बोर्ड स्टेडियम परिसर, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड 43 के गोवर्धन चौक सामुदायिक भवन, 20 फरवरी को दोपहर 11 से 2 डॉ. विपिन बिहारी सुर वार्ड 64 के सामुदायिक भवन वीर भद्र नगर, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच डॉ. खूबचंद बघेल वार्ड 68 के चंगोराभाठा सामुदायिक भवन में शिविर लगाया जाना है।
21 फरवरी से इन वार्डों में लगेगा शिविर
21 फरवरी को दोपहर 11 से 2 पंडित सुन्दरलाल शर्मा वार्ड 42 के अश्वनी नगर सामुदायिक भवन, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच महामाया मंदिर वार्ड 65 के डे केयर सेन्टर राधा स्वामी नगर, 22 फरवरी को दोपहर 11 से 2 भक्त माता कर्मा वार्ड 67 के चंगोराभाठा वार्ड कार्यालय के पास, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड 61 के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन मठपुरैना, 23 फरवरी को दोपहर 11 से 2 पंडित वामन राव लाखे वार्ड 66 के ठाकुर अनिरूद्ध सिंह स्कूल के पास दशहरा मैदान, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच शहीद राजीव पाण्डेय वार्ड 62 के इंदिरा कार मैदान संजय नगर, 24 फरवरी को दोपहर 11 से 2 चंद्रषेखर आजाद वार्ड 60 के कदम चौक मठपुरैना, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड 54 के कमल विहार चौक में शिविर लगेगा।
25 फरवररी से इन वार्डों में जाएगी निगम की टीम
25 फरवरी को दोपहर 11 से 2 मोरेश्वर राम गद्रे वार्ड 59 के संतोषी नगर मस्जिद के पास, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड 55 के श्रद्धा टावर के पास न्यू राजेन्द्र नगर, 26 फरवरी को दोपहर 11 से 2 शहीद पंकज विक्रम वार्ड 58 के दशहरा मैदान छत्तीसगढ़ नगर, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच ले. अरविंद दीक्षित वार्ड 56 के श्रद्धा टावर के पास न्यू राजेन्द्र नगर, 27 फरवरी को दोपहर 11 से 2 पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड 57 के सामुदायिक भवन बैरनबाजार, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच गुरू घासीदास वार्ड 49 के मंत्रालय गार्डन कांषीराम नगर,
28 फरवरी को दोपहर 11 से 2 महर्षि वाल्मिकी वार्ड 32 के पार्षद कार्यालय अवंति विहार कालोनी पानी टंकी परिसर, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच रानी दुर्गावती वार्ड 50 के सांई मंदिर महावीर चौक में लोगों की समस्या सुनी जाएगी। 1 मार्च को दोपहर 11 से 2 पंडित विद्याचरण शुक्ल वार्ड 51 के शासकीय स्कूल लाभांडी चौक कन्या शाला, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड 52 के जोन कार्यालय अमलीडीह, 2 मार्च को दोपहर 11 से 2 शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड 63 के हरदेव लाला मंदिर के पास टिकरापारा, दोपहर ढ़ाई से साढ़े पांच बाबू जगजीवन राम 53 के देवपुरी गांधी चौक में तुहंर सरकार तुहंर द्वार के तहत शिविर लगाया जाएगा।