- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने जागरण दूत – जागेश्वर, अभिनंदन ग्रंथ का विमोचन किया
विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने जागरण दूत – जागेश्वर, अभिनंदन ग्रंथ का विमोचन किया
साहित्यकारों के आग्रह पर विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने मुख्यमंत्री जी को छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग में शीघ्र ही अध्यक्ष पद की नियुक्ति के लिए लिखा पत्र।
रायपुर, 24 जनवरी 2021/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत जी के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण, राजभाषा निर्माण, छत्तीसगढ़ी पत्रकारिता के पुरोधा जागेश्वर प्रसाद जी के समर्पित जीवन पर केंद्रित अभिनंदन ग्रंथ का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ चरणदास महंत एवं अध्यक्षता पहिली छत्तीसगढ़ी फिल्म कहि देबे संदेश के निर्माता मनु नायक थे । इस समारोह में छत्तीसगढ़ के साहित्यकार, कलाकार और विशिष्ट जन उपस्थित थे ।
अभिनंदन ग्रंथ के संपादक श्री रामेश्वर वैष्णव जी ने, जागेश्वर जी के त्याग और समर्पित जीवन पर प्रकाश डाला। अनिल दुबे जी ने जागेश्वर जी को अपना पारिवारिक सदस्य बताकर उनके कार्यों पर प्रकाश डाला । अध्यक्ष मनु नायक जी ने चार लाइन की कविता सुनाकर जागेश्वर जी को समर्पित किया।
जलसा को संबोधित करते हुए डॉ सुधीर शर्मा जी ने छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग में विगत 2 वर्षों से रिक्त आयोग के अध्यक्ष की शीघ्र नियुक्ति करने की पहल कर निवेदन किया। इस अवसर पर विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत जी ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखने का निर्देश दिया और छत्तीसगढ़ को राजभाषा की आठवीं सूची में सम्मिलित करने पर पहल करने की चर्चा बात कही है । छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग में शीघ्र ही अध्यक्ष पद की नियुक्ति के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजा गया है।
कार्यक्रम मे पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, विधायक गुलाब कमरों एवं वरिष्ठ साहित्यकार जन उपस्थित थे।