• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ बोर्ड 2021 : 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 15 अप्रैल से 10वीं और 03 मई से शुरू होंगी 12वीं परीक्षाएं

छत्तीसगढ़ बोर्ड 2021 : 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 15 अप्रैल से 10वीं और 03 मई से शुरू होंगी 12वीं परीक्षाएं

4 years ago
152

 

 

रायपुर, 23 जनवरी 2021/   छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर ने 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड सचिव वी के गोयल द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक 10वीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल से 01 मई तक चलेंगी, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 03 मई से 24 मई तक चलेंगी। इसके साथ ही बोर्ड ने प्रैक्टिकल एग्जाम का शेड्यूल भी जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक प्रैक्टिकल एग्जाम 10 फरवरी से शुरू होंगे।

10 फरवरी से शुरू होगी प्रैक्टिकल परीक्षा

परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करने के साथ ही बोर्ड ने प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों को यह भी आदेश दिया है कि 10 मार्च तक सभी स्कूलों को अपने यहां प्रैक्टिकल परीक्षाओं को पूरा करना होगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह भी निर्देश दिया गया है कि सभी स्कूल इन प्रैक्टिकल परीक्षाओं को दो से तीन शिफ्ट में आयोजित कराएं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनीं रहे हैं।

कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा जरूरी

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं- 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करने के साथ ही कोरोना गाइडलाइंस भी जारी की है। जारी गाइडलाइंस के मुताबिक परीक्षा के समय सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए सभी बच्चों को मास्क पहनना होगा। सभी स्कूलों को कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने के दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। इतना ही नहीं इन दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी,10वीं की परीक्षा 15 अप्रैल से और 12वीं की 3 मई से होगी शुरू 

 

बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी,10वीं की परीक्षा 15 अप्रैल से और 12वीं की 3 मई से होगी शुरू 

Social Share

Advertisement