• breaking
  • Chhattisgarh
  • राज्य में टीकाकरण : प्रदेश 2.67 लाख को लगना हैं टीका, पर सिर्फ 6% को ही लगा, वैक्सीन के 2.65 लाख डोज और आए

राज्य में टीकाकरण : प्रदेश 2.67 लाख को लगना हैं टीका, पर सिर्फ 6% को ही लगा, वैक्सीन के 2.65 लाख डोज और आए

4 years ago
208
फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar
देश में अब तक 7.86 लाख स्वास्थ्यकर्मियाें काे लग चुका टीका

 

रायपुर, 21 जनवरी 2021/  राजधानी में बुधवार दोपहर 1.40 बजे मुंबई-रायपुर इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से कोविशील्ड की 2.65 लाख डोज की दूसरी खेप पहुंच गई। 23 बक्सों में 26,500 वायल पहुंचे हैं। इनमें 2.65 लाख डोज है। रायपुर जिले को दूसरी खेप में 30 हजार डोज यानी 3 हजार वायल और मिलेंगे। प्रदेश में 2 लाख 67 हजार को वैक्सीन लगनी है, लेकिन अभी तक 16258 को ही टीके लगे हैं। यानी सिर्फ 6 फीसदी को ही टीका लगाया गया है। वहीं रायपुर में बुधवार को 5383 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। दूसरी ओर 20 राज्याें अाैर केंद्रशासित प्रदेशाें में 1.12 लाख स्वास्थ्यकर्मियाें काे टीका लगाया गया। इसके साथ ही देशभर में 7.86 लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियाें काे टीका लगाया जा चुका है। प्रदेश में सभी 28 जिलों में अभी पहले चरण के टीकाकरण में हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्कर को टीके लगाए जा रहे हैं। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमरसिंह ठाकुर के अनुसार प्रदेश में पहले दौर के 2.67 लाख टीके लगने के बाद दूसरे चरण का टीकाकरण किया जाएगा।

बुधवार को दूसरी खेप आने के बाद प्रदेश को अब तक 5.9 लाख टीके मिल चुके हैं। 28 जिलों तक स्टेट वैक्सीन स्टोर से टीको को जरूरत के मुताबिक बांटा जाएगा।

Social Share

Advertisement