• breaking
  • Chhattisgarh
  • 72वें गणतंत्र दिवस की तैयारी : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत जांजगीर में करेंगे ध्वजारोहण

72वें गणतंत्र दिवस की तैयारी : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत जांजगीर में करेंगे ध्वजारोहण

4 years ago
246

 

 

 

रायपुर, 19 जनवरी 2021/  प्रदेश में 72वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर में ध्वजारोहण करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत जांजगीर-चांपा तिरंगा फहराकर परेड की सलामी लेंगे। जीएजी ने ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथियों की सूची जारी की है।

इसके अनुसार पीडब्लूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू महासमुंद में, पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव बलौदाबाजार-भाटापारा में, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे दुर्ग में, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम कोरबा में, वन मंत्री मोहम्मद अकबर राजनांदगांव में, उद्योग मंत्री कवासी लखमा कांकेर में, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया सरगुजा में, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया रायगढ़ में, पीएचई एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार नारायणपुर में, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल बिलासपुर में और खाद्यमंत्री अमरजीत भगत बालोद में ध्वजारोहण करेंगे। संसदीय सचिव यूडी मिंज बलरामपुर में, विकास उपाध्याय बेमेतरा में, रेखचंद जैन बीजापुर, इंद्र शाह मंडावी दंतेवाड़ा, चन्द्रदेव प्रसाद राय धमतरी, विनोद सेवन लाल चन्द्राकर गरियाबंद और डॉ. रश्मि सिंह सूरजपुर में ध्वजारोहण करेंगी।

Social Share

Advertisement