- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने आ रहे पीएल पुनिया
प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने आ रहे पीएल पुनिया
रायपुर, 10 जनवरी 2020/ एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया 11 जनवरी सोमवार को दिल्ली से विमान से रवाना होकर सुबह 11:00 बजे नागपुर पहुंचेंगे। पीएल पुनिया नागपुर से वर्धा सड़क मार्ग से जाएंगे। सेवाग्राम वर्धा में आयोजित छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी 41 कार्यकारिणी सदस्यों, 36 जिला कांग्रेस अध्यक्षों, युवक कांग्रेसी, एनएसयूआई,महिला कांग्रेस और सेवादल चारों मोर्चा संगठनों के प्रदेश प्रमुखों, कांग्रेस संचार विभाग के प्रदेश प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी और मुख्यमंत्री के दो सलाहकार विनोद वर्मा और राजेश तिवारी सहित 85 प्रशिक्षणार्थियों के लिए आयोजित शिविर में 11 जनवरी से 14 जनवरी तक भाग लेंगे। इस प्रशिक्षण शिविर में एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया और एआईसीसी के छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव भी भाग ले रहे हैं। डॉ.चंदन यादव रायपुर से प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्यों और जिला कांग्रेस अध्यक्षों के साथ बस से सड़क मार्ग से प्रस्तुत सेवाग्राम के लिए रवाना होंगे।