• breaking
  • Chhattisgarh
  • संकल्प श्रीवास्तव की शतकीय पारी से फाइनल में टर्मिनेटर की हुयी जीत।

संकल्प श्रीवास्तव की शतकीय पारी से फाइनल में टर्मिनेटर की हुयी जीत।

4 years ago
232

 

भिलाई ब्योरो 08 जनवरी 2021/ एकलव्य क्रिकेट एकेडमी भिलाई द्वारा आयोजित टी-20, 2021 प्रतियोगिता में (टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी) ने (आर.आर.सी. क्लब) को फाइनल में 163 रन के बड़े अंतर से हराकर प्रतियोगिता की विजेता टीम बनी। टर्मिनेटर के बल्लेबाज संकल्प श्रीवास्तव ने शतकीय पारी खेल जीत को आसान बना दिया।

प्रतियोगिता में टर्मिनेटर ने पहले मैच में गुरूकुल एकेडमी को 49 रन से, दूसरे मैच में दुर्ग क्रिकेटर्स को 7 विकेट से, तीसरे मैच में मणिग्रीव एकेडमी को सेमीफाईनल में 22 रन से और फाइनल मैच में आर.आर.सी. क्लब को 163 रन के बड़े अंतर से हराया।

प्रतियोगिता में टर्मिनेटर के बेस्ट बैट्समेन व विकेट कीपर संलल्प श्रीवास्तव 4 मैच में 192 रन बेस्ट बाॅलर:- सुधांशु वर्मा (4 मैच में 10 विकेट)
मैन आफ द सीरीज:- गगनदीप सिंह ( 4 मैच में 133 रन और 9 विकेट)
टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी के तरफ से टर्मिनेटर के कप्तान संकल्प श्रीवास्तव एवं पूरी टीम को फाइनल मैच जितने पर बहोत बहोत बधाई और शुभकामनायें । उक्त जानकारी शबाब कुरैशी एन.आई.एस. क्रिकेट कोच संचालक/हेड कोच टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी ने दी है।

 

 

 

Social Share

Advertisement