• breaking
  • Chhattisgarh
  • रायपुर में ड्रग पैडलर लेडी गिरफ्तार; पुलिस ने घर से नशे की गोलियां और गांजा बरामद किया

रायपुर में ड्रग पैडलर लेडी गिरफ्तार; पुलिस ने घर से नशे की गोलियां और गांजा बरामद किया

4 years ago
153
निगरानी युवती ड्रग पैडलर मुस्कान रात्रे 200 नग नशीली सहित आधा किलो गांजा के  साथ गिरफ्तार – Scg News
मौदहापारा थाना पुलिस की कार्रवाई, 200 नशीली गोलियां और आधा किलो गांजा बरामद
रक्सेल गैंग के लिए करती है काम, अलग-अलग थानों में 10 से ज्यादा मामले हैं दर्ज

 

रायपुर, 08 जनवरी 2021/  छत्तीसगढ़ के रायपुर में ड्रग पैडलर मुस्कान रात्रे को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके घर पर छापा मारकर पकड़ा है। आरोपी युवती के पास से पुलिस ने नशीली गोलियां (नाइट्रो-टेन) और गांजा बरामद किया है। मुस्कान के ऊपर अलग-अलग थानों में 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। मौदहापारा थाना पुलिस ने कार्रवाई की है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुस्कान रात्रे की घर से ड्रग्स बेचने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा। आरोपी युवती के पास से नाइट्रो-टेन की 200 गोलियां और आधा किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस उसे ड्रग्स तस्करी में पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है। बताया जा रहा है कि पुलिस की उसे लंबे समय से तलाश थी।

निगरानीशुदा बदमाशों की लिस्ट में शामिल है आरोपी युवती
पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवती मुस्कान रात्रे निगरानी बदमाशों की लिस्ट में शामिल है। लंबे समय से रक्सेल गैंग के लिए काम कर रही है। पुलिस ने कुछ समय पहले ही गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। हिस्ट्रीशीटर संजय रक्सेल को दबोचने के बाद पुलिस ने उसका जुलूस निकाला। वहीं अब निगरानी बदमाशों की पर कार्रवाई हो रही है।

Social Share

Advertisement