• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ राजभवन का अनाेखा रिकॉर्ड : राज्यपाल की निजी विश्वविद्यालयों के साथ वर्चुअल बैठक गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल, संस्था ने सौंपा प्रमाण पत्र

छत्तीसगढ़ राजभवन का अनाेखा रिकॉर्ड : राज्यपाल की निजी विश्वविद्यालयों के साथ वर्चुअल बैठक गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल, संस्था ने सौंपा प्रमाण पत्र

4 years ago
205
17 दिसम्बर को हुई थी वर्चुअल बैठक
संस्था ने राजभवन पहुंचकर दिया प्रमाणपत्र

 

रायपुर, 06 जनवरी 2021/  छत्तीसगढ़ में राजभवन ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। राज्यपाल अनुसूइया उइके की निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ हुई वर्चुअल बैठक, गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल हुई है। संस्था के प्रतिनिधियों ने आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल अनुसूइया उइके को प्रमाणपत्र प्रदान किया।

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने 17 दिसंबर को प्रदेश के निजी विश्वविद्यालयों के साथ एक वर्चुअल बैठक किया था। बताया जा रहा है, यह ऐसा पहला अवसर था कि किसी वेबिनार में 15 निजी विश्वविद्यालय एक साथ शामिल हुए हों और वह वेबिनार लंबे समय तक चली हो।

17 दिसंबर को हुई थी बैठक

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की प्रतिनिधि सोनल राजेश शर्मा ने बताया, आयोग द्वारा 17 दिसंबर 2020 को हुई बैठक में प्रदेश के 15 निजी विश्वविद्यालय जुड़े हुए थे। यह बैठक राज्यपाल सुश्री उइके के मार्गदर्शन में हुआ था। इस बैठक को वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है।

राज्यपाल अनुसूइया उइके ने कहा, इसमें विश्वविद्यालय विनियामक आयोग और उनके अध्यक्ष शिववरण शुक्ल की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। उस बैठक में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता पर सार्थक संवाद हुआ था। ऐसे आयोजन से अच्छे विचारों का आदान-प्रदान होता है।

Social Share

Advertisement