- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- नक्सली इलाके में उम्मीद की सड़क : वो सड़क जहां सबसे ज्यादा 450 आईईडी बम बरामद और 50 से ज्यादा जवान शहीद भी हुए
नक्सली इलाके में उम्मीद की सड़क : वो सड़क जहां सबसे ज्यादा 450 आईईडी बम बरामद और 50 से ज्यादा जवान शहीद भी हुए
तीन जिलों का जंक्शन है जगरगुंडा गांव, दक्षिण बस्तर के 3 जिला मुख्यालयों से जोड़ने बन रहीं 3 सड़कें
17 साल से नक्सलियों ने इस इलाके में जमाया हुआ है कब्जा, अब बन रहीं सड़कें
दंतेवाड़ा, 06 जनवरी 2021/ जिले का जगरगुंडा गांव तीन जिलों का जंक्शन है। ये नक्सलियों की उप राजधानी रहा है। 17 सालों से नक्सलियों और जवानों के बीच लोग जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं। इस गांव में शाम 6 बजे के बाद कोई नहीं निकलता। 15 सालों से ये पूरा इलाका देश दुनिया से अछूता रहा है। इस गांव तक पहुंचने तीन जिलों सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा से 3 अलग-अलग सड़कें बन रही हैं। ये तीनों सड़कें जगरगुंडा के अलावा इन जिलों के करीब 100 गांवों के लिए बड़ी खुशियां व उम्मीदें लेकर आ रही हैं। यहां सुरक्षा बलों के जवानों ने सबसे ज्यादा 450 से ज्यादा आईईडी बम बरामद किए हैं। जबकि 500 से ज्यादा स्पाइक्स भी मिले हैं। अब भी आए दिन आईईडी बम मिलता है। जवान जान हथेली पर लेकर सिर्फ इसलिए निकलते हैं कि यहां सड़क बन जाए और इलाका नक्सलमुक्त हो। इन सड़कों के निर्माण में सुरक्षा देते 55 जवानों की शहादत हो चुकी है।
जानिए, इन तीनों सड़कों के बारे में
अरनपुर-जगरगुंडा
- 18 किमी कुल लंबाई
- 150 आईईडी बरामद
- 631 जवान सुरक्षा में
बासागुड़ा- जगरगुंडा
- 31 किमी कुल लंबाई
- 220 आईईडी बरामद
- सीआरपीएफ, डीआरजी तैनात
दोरनापाल- जगरगुंडा
- 58 किमी कुल लंबाई
- 60 आईईडी बरामद
- सीआरपीएफ, डीआरजी तैनात
इस साल पूरा करना है काम
तीनों ज़िले की पुलिस व सड़क सुरक्षा में लगी सीआरपीएफ के लिए जगरगुंडा को जोड़ने सड़क निर्माण का काम साल 2021 में हर हाल में पूरा करना है इसलिए काम भी कुछ इसी रफ्तार से हो रहे हैं। हाल ही में सीआरपीएफ 231 बटालियन का कैम्प कमारगुड़ा में खुला। आईजी, दो ज़िलों के कलेक्टर, एसपी पहली बार इस गांव में पहुंचे व विकास का वादा किया।
सर्वाधिक आईईडी, स्पाइक्स मिले
सीआरपीएफ डीआईजी विनय कुमार सिंह ने कहा कि हमारे जवान सुरक्षा में लगे हैं। सड़क सुरक्षा के साथ सिविक एक्शन कार्यक्रमों के जरिए भी ग्रामीणों को लाभ दिया जा रहा है। दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि तीनों जिलों से जगरगुंडा को जोड़ने वाली सड़कें जहां से गुजर रही हैं, देश का पहला इलाका है जहां सबसे ज्यादा आईईडी, स्पाइक्स मिले हैं।