• breaking
  • Chhattisgarh
  • धान की राजनीति गरमाई : कांग्रेस ने भाजपा महासचिव पुरंदेश्वरी के दावों को झूठा बताया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम बोले- केंद्र ने नहीं की 1 रुपए तक की मदद

धान की राजनीति गरमाई : कांग्रेस ने भाजपा महासचिव पुरंदेश्वरी के दावों को झूठा बताया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम बोले- केंद्र ने नहीं की 1 रुपए तक की मदद

4 years ago
167

डी. पुरंदेश्वरी ने धान खरीदी के लिए केंद्र से 9 हजार करोड़ मिलने का दावा किया था
मोहन मरकाम ने कहा- वह केंद्र का पैसा नहीं, मार्कफेड ने कर्ज लिया है, जिसे वही पटाएगा

 

रायपुर, 04 जनवरी 2021/  छत्तीसगढ़ में धान की राजनीति बेहद गर्म हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने रविवार को दावा किया कि केंद्र सरकार ने धान खरीदी के लिए छत्तीसगढ़ को 9 हजार करोड़ रुपए दिए हैं। उसके बाद भी राज्य सरकार किसानों का धान ठीक से नहीं खरीद रही है। इस दावे पर कांग्रेस भड़की हुई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, डी. पुरंदेश्वरी का दावा झूठा है।

मोहन मरकाम ने कहा, सच तो यह है कि केंद्र सरकार ने कोई अग्रिम भुगतान नही किया है। राज्य सरकार मार्कफेड के माध्यम से धान खरीदती है। धान खरीदी के लिए मार्कफेड विभिन्न वित्तीय संस्थाओं से ऋण लेती है। जिसकी ब्याज सहित वापसी मार्कफेड की जिम्मेदारी है। इस वर्ष इस मद में 16 हजार करोड़ रुपए ऋण प्रस्तावित है।

मार्कफेड ने नेशनल कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NCDB) से 9500 करोड़ का कर्ज ले लिया है। इसमें केंद्र सरकार ने न एक रुपए तक की भी सहायता दिया है और न अनुदान। मोहन मरकाम ने कहा, भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी अगर छत्तीसगढ़ के किसानों का भला चाहती हैं तो भाजपा के 11 सांसदों और 14 विधायकों को लेकर दिल्ली जाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करें। वे लोग छत्तीसगढ़ के किसानों से प्रति एकड़ 25 क्विंटल धान खरीदी के अनुपात में चावल लेने की अनुमति लेकर आएं।

मरकाम ने कहा, पिछले 15 दिनों से जो घटनाक्रम हो रहा है। भाजपा नेताओं के जैसे बयान आ रहे हैं, उससे एक बात स्पष्ट हो गयी कि छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता धान खरीदी को बाधित करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। वहीं केंद्र की भाजपा सरकार इन नेताओं की मंशा के अनुरूप धान खरीदी पर तमाम तरीके की अड़ंगेबाजी लगाने में लगी है।

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसदों पर गुमराह करने का आरोप

मोहन मरकाम ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और भाजपा सांसदों पर केंद्र सरकार को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ये लोग किसानों को मिल रहे प्रति एकड़ 10 हजार रुपए की सहायता राशि को केंद्र के सामने बोनस बता रहे हैं। भाजपा नेताओं की बातों में आकर केंद्र सरकार ने सेंट्रल पूल के लिए 24 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की स्वीकृति दी है। जबकि केंद्र सरकार 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की सहमति पहले दे चुकी थी।

केंद्र से पूरा चावल खरीदने की मांग

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा, कांग्रेस पार्टी किसानों की मदद करने वाली राजीव गांधी किसान न्याय योजना के समर्थन में है। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि किसानों के विरोध में खड़े छत्तीसगढ़ भाजपा सांसदों की गुमराह करने वाली शिकायतों को किनारे रखें। किसानों के हक में छत्तीसगढ़ को पूर्व में दी गई 60 लाख मीट्रिक टन चावल जमा करने का कोटा यथावत रखें और एफसीआई में चावल लेने की अनुमति प्रदान करें।

पिछले सप्ताह से तेज हुआ है विवाद

छत्तीसगढ़ में इन दिनों धान की सरकारी खरीदी चल रही है। सरकार 12 लाख से अधिक किसानों से 53 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीद चुकी है। धान की मिलिंग के बाद बना हुआ चावल एफसीआई के गोदामों में जमा नहीं हो पा रहा है। इसकी वजह से धान जाम हो गया है।

मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री को पत्र लिखा, फोन पर चर्चा की। उसके बाद रविवार को केंद्र सरकार ने 24 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की अनुमति जारी की। इससे समस्या का फौरी समाधान होता दिख रहा है। इस बीच भाजपा, राज्य सरकार पर केंद्र से आई मदद का बंदरबांट करने का आरोप लगा रही है।

Social Share

Advertisement